बैंकिंग, पेंशन सहित आज से कई नियमाें में बदलाव

    01-Oct-2025
Total Views |
 
 

cylinder 
 
 
आज से बैंकिंग, पेंशन,रेलवे टिकट बुकिंग, एलपीजी, डाकसेवा, स्पीडपाेस्ट, यूपीआई से भुगतान के नियमाें में बदलाव हाे रहे है. कुल कई नियमाें में बदलाव किये गये.इन नियमाें में बदलाव से कुछ में लाेगाें काे राहत मिली है ताे कुछ में लाेगाें काे ज्यादा पैसे देने हाेंगे.आधारकार्ड काे अपडेट करने अब 125 रु. शुल्क देना पड़ेगा. वहीं यूपीआई से 5 लाख तक का लेन-देन किया जा सकेगा.इसके पहले यह लिमिट सिर्फ 1 लाख थी. पांच कराेड़ से अधिक टर्नओवरवाले काराेबारियाें के लिए जीएसटी रिटर्न फार्म बदलने जा रहा है, उन्हें अब एएनए्नस-1 फार्म भरना हाेगा. सितंबर का महीना खत्महाेने काे है और आज से अक्टूबर 2025 की शुरुआत हाे रही है.
 
 
एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ेंगे: 1 अक्टूबर से ऑयल कंपनियां एलपीजी और कमर्शियल सिलेंडर के दाम बदलेंगी.
 
 ट्रेन टिकट बुकिंग में बदलाव: रेल यात्रा करने वालाें के लिए 1 अक्टूबर से नया नियम लागू हाेगा. रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट केवल वही व्यक्ति टिकट बुक कर पाएगा, जिनका आधार कार्ड वेरिफिकेशन हाे चुका है. यह नियम अब जनरल रिजर्वेशन पर भी लागू हाेगा. हालांकि रेलवे काउंटर से टिकट लेने वालाें के लिए सुविधा पहले जैसी ही रहेगी. 1 अक्टूबर से आप यूपीआई पर रिश्तेदाराें और दाेस्ताें से सीधे पैसे नहीं मांग पाएंगे.इसके साथ ही कई नियमाें में बदलाव हुए हैं, जिनका सीधा असर आम लाेगाें की जिंदगी और फाइनेंशियल प्लानिंग पर पड़ सकता है. ट्रेन टिकट, यूपीआई, पेंशन स्कीम, ऑनलाइन गेमिंग, एलपीजी और बैंकिंग जैसी चीजाें के नियम बदल रहहैं.अगर इन बदलावाें की हमें जानकारी नहीं हाेगी ताे नुकसान भी हाे सकता है.