गुलटेकड़ी, 30 सितंबर (आ.प्र.) पुणे के जैन समुदाय में एक प्रतिष्ठित उद्यमी और दानवीर व्यक्तित्व के रूप में प्रसिद्ध सिद्धि ग्रुप के सदस्य मुकेश छाजेड़ को द पूना मर्चेंट चेंबर का स्वीकृत सदस्य चुना गया है. शांताई सेल्स के प्रोप्राइटर छाजेड़ ने समाज के हित में कई गतिविधियां संचालित की हैं. वे सिद्धि फाउंडेशन के निदेशक और ट्रस्टी हैं. सिद्धि ग्रुप के माध्यम से उन्होंने रक्तदान शिविरों का आयोजन किया है. उन्होंने विभिन्न आपातकाल के समय जशरतमंदों की मदद की है और पुणे में धार्मिक सेवाओं की परंपरा को कायम रखा है. कोरोना काल में उन्होंने ‘जीतो' के माध्यम से लोगों को अस्पताल उपलब्ध कराए और सैकड़ों परिवारों को भोजन किट वितरित कर सहायता भी की थी. वे वर्तमान में जीतो पुणे के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. मुकेश छाजेड़ ने कहा-यह चुनाव मेरे लिए न केवल सम्मान की बात है, बल्कि समाज के लिए कुछ और करने का एक बड़ा अवसर भी है. मेरा संकल्प है कि मैं समाज का वेिशास अर्जित करूं और अधिक से अधिक धर्मार्थ कार्य करूं.