पाकिस्तान में आत्मघाती धमाके से 10 लाेगाें की माैत

    01-Oct-2025
Total Views |
 
 

Pak 
पाकिस्तान में आत्मघाती धमाके में 10 लाेगाें की माैत हाे गई, जबकि 35 से ज्यादा लाेग घायल हाे गए हैं. इसमें कई की हालत गंभीर है. ्नवेटा मेें दाेपहर 12 बजे ब्लास्ट किया गया. सेना के मुख्यालय के पास धमाके से परिसर में अफरा-तफरी मच गई. धमाके के बाद गाेलीबारी के बीच सेना ने 4 आतंकियाें काे मार गिराया.पूरे ्नवेटा शहर में इमरजेंसी घाेषित कर दी गई है. एक रिपाेर्ट के अनुसार, क्वेटा में जरघून राेड के पास बम ब्लास्ट हुआ.ब्लास्ट इतना भयानक था कि हर तरफ धुआं ही धुआं देखने काे मिला. धमाके के बाद आतंकियाें ने फायरिंग भी की. ब्लास्ट की सूचना मिलते ही इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है. क्वेटा के एसएसपी माेहम्मद बलाेच के मुताबिक, विस्फाेटक से भरी गाड़ी माॅडल टाउन से हाली राेड की ओर मुड़ रही थी, तभी धमाका हुआ.बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त माेहम्मद काकर के मुताबिक घायलाें काे सिविल अस्पताल और ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
सभी बड़े अस्पतालाें में इमरजेंसी घाेषित कर दी है. इनमें क्वेटा सिविल अस्पताल, बलूचिस्तान मेडिकल काॅलेज अस्पताल और ट्राॅमा सेंटर शामिल हैं. सभी डाॅक्टराें, फार्मासिस्ट, नर्साें और पैरामेडिकल स्टाफ काे अस्पतालाें में माैजूद रहने का निर्देश दिया गया है. पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा है कि इसके पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकियाें का हाथ है. बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त माेहम्मद काकर के अनुसार, हमले में घायल लाेगाें काे क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. क्वेटा सिविल अस्पताल, बलूचिस्तान मेडिकल काॅलेज अस्पताल और ट्राॅमा सेंटर में इमरजेंसी घाेषित कर दी गई है. बीएमसी अस्पताल और ट्राॅमा सेंटर में इमरजेंसी की चेतावनी जारी की गई है. प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सभी सलाहकाराें, डाॅक्टराें, फार्मासिस्टाें, नर्साें और पैरामेडिक्स काे घायलाें की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात किया गया है. फिलहाल, किसी भी आतंकी समूह ने घटना की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है.