मध्य रेल ने खेल और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट सफलता हासिल करते हुए प्रमुख रेलवे कार्याें में भी उच्चतम मानक बनाए रखे हैं. इस बहुमुखी उत्कृष्टता के लिए मध्य रेल काे एक साथ तीन प्रतिष्ठित पुरस्काराें से सम्मानित किया गया है.मध्य रेल ने समग्र दक्षता के लिए पंडित गाेविंद बल्लभ पंत शील्ड (पूर्वाेत्तर रेलवे के साथ संयुक्त रूप से) प्राप्त की.महाप्रबंधक धर्म वीर मीणा ने यह शील्ड21 दिसंबर 2024 काे नई दिल्ली में प्राप्त की, जाे यातायात परिचालन और निर्माण में मध्य रेल के उत्कृष्ट प्रदर्शन काे दर्शाती है. इसके अलावा, मध्य रेल ने खेलाें में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए काैल गाेल्ड कप हासिल किया और पहली बार अंतर रेलवे सांस्कृतिक प्रतियाेगिता शील्ड भी अपने नाम की.
यह ऐतिहासिक सांस्कृतिक जीत मध्य रेल सांस्कृतिक अकादमी के कलाकाराें की उत्कृष्ट प्रतिभा और महाप्रबंधक श्री धर्म वीर मीणा के कुशल नेतृत्व काे दर्शाती है.इन तीनाें प्रतिष्ठित ट्राॅफियाें पंडित गाेविंद बल्लभ पंत शील्ड, काैल गाेल्ड कप और अंतर रेलवे सांस्कृतिक प्रतियाेगिता शील्ड काे एक साथ जीतकर, मध्य रेल ने अपनी परिचालन दक्षता के साथ-साथ प्रतिभाओं काे पाेषित करने की अपनी अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है, जिससे यह भारतीय रेलवे में समग्र उत्कृष्टता का सच्चा प्रतीक बन गया है.