पुणे, 30 सितंबर (आ.प्र.) पुणे शहर में क्यू खेलों के क्षेत्र में ‘राजन खिंवसरा राष्ट्रीय बिलियर्ड्स और स्नूकर एकेडमी' के रूप में एक नए युग का प्रारंभ हुआ है. ‘पैशन मीट्स परफेक्शन' यानी क्यू स्पोर्ट्स के प्रति जुनून और लगन रखने वाले खिलाड़ियों को पूर्णता की ओर ले जाने का कार्य इस राष्ट्रीय एकेडमी के माध्यम से किया जाएगा. इस एकेडमी का उद्घाटन कोंढवा स्थित जयराज स्पोर्ट्स एंड कन्वेंशन सेंटर में (सोमवार, 29 सितंबर) आयोजित किया गया. बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएसएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और मनीषा ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष राजन खिंवसरा तथा पद्मश्री और खेलरत्न पुरस्कार से सम्मानित और नौ बार क्यू स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं में विश्व विजेता रह चुके गीते सेठी के हाथों इस राष्ट्रीय एकेडमी का उद्घाटन सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर पूना गुजराती बंधु समाज और जयराज स्पोर्ट्स एंड कन्वेंशन सेंटर के अध्यक्ष नितिन देसाई, पूना गुजराती बंधु समाज के कार्यकारी ट्रस्टी और जयराज स्पोर्ट्स एंड कन्वेंशन सेंटर के कार्यकारी निदेशक डॉ. राजेश शाह, सह- कार्यकारी निदेशक नैनेश नंदू तथा बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल सुनील बजाज उपस्थित थे. राजन खिंवसरा ने कहा कि, वैेिशक मानकों के अनुरूप और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी पहलुओं को पूरा करने वाली यह एकेडमी क्यू स्पोर्ट्स का सर्वोत्तम ‘डेस्टिनेशन' साबित होगी. प्रमाणित प्रशिक्षक, संरचित प्रशिक्षण कार्यक्रम और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस एकेडमी में भविष्य के चैम्पियन खिलाड़ियों का निर्माण होगा और सदस्यों को प्रीमियम स्तर पर खेलने का अनुभव मिलेगा. गीते सेठी ने कहा कि, पुणे में इस राष्ट्रीय एकेडमी की इमारत और सभी सुविधाओं को देखकर मैं चकित हूं. जब मैं खेलता था, उस समय ऐसी सुविधाओं का अभाव था. एक वेिश विजेता खिलाड़ी के निर्माण के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक, श्रेष्ठ मार्गदर्शन के साथ-साथ वेिशस्तरीय क्यू खेल सुविधाएं आवश्यक होती हैं. इस एकेडमी में ये सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, और यदि यहां से कोई बेहतरीन खिलाड़ी उभरता है तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा!