‘रांका परिवार' द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए 11 लाख रुपये दान

उपमुख्यमंत्री अजित पवार और सांसद सुनेत्रा पवार के हाथों चाकण में 15वें शो रूम का उद्घाटन

    01-Oct-2025
Total Views |
 
BFDBDF

चाकण, 30 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


 चाकण में 8,500 वर्ग फुट क्षेत्र में फैले रांका ज्वेलर्स के 15वें शोरूम का भव्य उद्घाटन समारोह हाल ही में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और सांसद सुनेत्रा पवार के हाथों किया गया. इस अवसर पर, रांका परिवार द्वारा महाराष्ट्र के बाढ़ पीड़ितों के लिए 11 लाख रुपये का चेक उपमुख्यमंत्री अजित पवार को सौंपा गया. इस अवसर पर बताया गया कि, नए शो-रुम में रांका ज्वेलर्स ने सोने, चांदी, हीरे, मोती और जड़ाऊ आभूषणों के भव्य कलेक्शन लाकर हमेशा अपनी विशिष्टता बनाए रखी है. इस क्षेत्र में कार्यरत रांकाओं की यह सातवीं पीढ़ी है. नई पीढ़ी के नए विचारों और रचनात्मकता के साथ, रांका अब चाकण निवासियों के लिए इस शोरूम में शादियों के लिए ‌‘विवारम्भ', आज के युवाओं के लिए चांदी के आभूषणों के लिए ‌‘क्रांतिनारी' और देवी-देवताओं की पूजा सामग्री के लिए ‌‘आही' जैसे विशेष कलेक्शन लेकर आया है. इस मौके पर खेड़ तालुका के वर्तमान विधायक बाबाजी काले, पूर्व विधायक दिलीप मोहिते-पाटिल, पुणे जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला पानसरे, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रेखा वाडेकर, उद्योगपति बालासाहेब वाडेकर, पूर्व मेयर योगेश बहल, बाजार समिति अध्यक्ष विजयसिंह शिंदे पाटिल, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण निगम के सदस्य नितिन गोरे, उपमहापौर राजेंद्र गोरे, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दत्ता भेगड़े, पूर्व जिला परिषद सदस्य शांताराम सोनावणे, पुलिस उपायुक्त बापू बांगर, सहायक पुलिस आयुक्त सचिन कदम, पीआई संजय सोलंके, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कैलासराव सांडभोर, जिला परिषद सदस्य अनिल राक्षे, नगरसेवक किशोर शेवकरी, उद्यमी विजय शर्मा और विभिन्न गांवों के सरपंच मौजूद रहे. इस समय, महाराष्ट्र में कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति है. इसी के चलते, रांका ज्वेलर्स ने कई जगहों पर आपातकालीन स्थितियों में फंसे नागरिकों के लिए 11 लाख रुपये का राहत कोष प्रदान किया है. फतेचंद रांका, ओम प्रकाश रांका, डॉ. रमेश रांका, अनिल रांका, तेजपाल रांका, वस्तुपाल रांका, शैलेश रांका, श्रेयस रांका, मानव रांका, श्लोक रांका, ऋषभ रांका, विवान रांका ने इस राशि का चेक अजित पवार को सौंपा. 
 
 
त्योहारों के अवसर पर विशेष ऑफर

 त्योहारों के अवसर पर, रांका ज्वेलर्स ने 2 नवंबर तक अपने सभी शोरूम में ग्राहकों के लिए एक विशेष ऑफर दिया है. इसमें ग्राहकों को सोने के आभूषणों की खरीदारी पर दोगुना वजन की चांदी दी जाएगी. खास बात यह है कि इस ऑफर को ग्राहकों का जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है. यह ऑफर रांका ज्वेलर्स के रविवार पेठ, लक्ष्मी रोड, कर्वे रोड, पिंपरी-चिंचवड़, हड़पसर, कोंकणे चौक (रहाटणी), सिंहगढ़ रोड, सातारा रोड, बंडगार्डन, बाणेर, कोंढवा, खराड़ी, वाघोली, चाकण और ठाणे स्थित शोरूमों पर उपलब्ध है
 सात पीढ़ियों की वेिशसनीयता
उद्घाटन के अवसर पर अजित पवार ने रांका परिवार के साथ-साथ इस नए शोरुम को भी बधाई दी. उन्होंने कुशलता से आभूषण बनाने वाले इन कारीगरों की भी तहेदिल से सराहना की. पवार ने कहा, भारतीयों के दिलों में सोने और चांदी के लिए एक विशेष स्थान है. इसलिए, भले ही सोने की कीमत बढ़ गई हो, फिर भी हम कई अवसरों, शादियों या घरेलू समारोहों में, मूल्य वृद्धि के बारे में सोचे बिना सोना खरीदते हैं. इसलिए, इस व्यवसाय में वेिशसनीयता बनाए रखना महत्वपूर्ण है, और मुझे खुशी है कि रांका ज्वेलर्स पिछली सात पीढ़ियों से इसे बनाए हुए है.