स्वदेशी को बढ़ावा देने शिंदे-देवड़ा की व्यापारियों से मुलाकात

    01-Oct-2025
Total Views |

VVD
मुंबई, 30 सितंबर (आ. प्र.)

दक्षिण मुंबई के कपड़ा व्यापारियों एवं दुकानदारों से स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने पर सार्थक चर्चा करने के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी पार्टी के राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा को साथ लेकर सभी व्यापारियों से मुलाकात की. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब अन्य देश हमारी टेक्सटाइल इंडस्ट्री पर अतिरिक्त टैरिफ लगाकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरदृष्टि दिखाते हुए जीएसटी दरों में कटौती कर व्यापारियों और उपभोक्ताओं, दोनों को बड़ा लाभ दिलाया है. मुंबई के सभी कपड़ा मार्केट के व्यापारी, दुकानदार एवं उद्यमी पिछले कई महीनों से इस विषय के जानकार व सरकार के संपर्क मिलिंद देवड़ा से मिलकर अपनी समस्याओं को रख चुके थे. याद रहे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लादे गए टैरिफ की भारी मार का सबसे अधिक प्रभाव कपड़ा उद्योग पर पड़नेवाला है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और दक्षिण मुंबई से दो बार लोकसभा सांसद रहे मिलिंद देवड़ा ने इस संबंध में केंद्रीय सरकार से संपर्क कर व्यापार को गति दिलाने के लिए अन्य कई पहल भी की हैं. वे इन कपड़ा व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल को लेकर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मिल रहे हैं जिससे टैरिफ का बोझ आम उपभोक्ताओं पर न पड़ सके. उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती की राहत स्वदेशी उद्योगों को नई ताकत प्रदान करने की दिशा में एक सार्थक कदम है, जिससे आत्मनिर्भर भारत के अभियान को अधिक मजबूत किया जा सकेगा.