राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर दौड़ेगा पुणे : 2 नवंबर को महामैराथन

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‌‘रन फॉर यूनिटी" का आयोजन; मैराथन में 20 हजार प्रतियोगी हिस्सा लेंगे केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मुरलीधर मोहोल ने पत्रकारवार्ता में दी जानकारी

    10-Oct-2025
Total Views |
BBF
पुणे, 9 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

भारत के लौहपुरुष और राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की इस वर्ष 150वीं जयंती मनाई जा रही है. इस उपलक्ष्य में संस्कृति प्रतिष्ठान की ओर से रविवार, 2 नवंबर 2025 को पुणे के एस. पी. कॉलेज (तिलक रोड) परिसर में ‌‘पुणे रन फॉर यूनिटी' महामैराथन का आयोजन किया जा रहा है. इस संदर्भ में जानकारी केंद्रीय सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री तथा पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इस अवसर पर विशाल सातव, मनोज एरंडे, अमोल कविटकर, रमेश परदेशी, योगेश यावलकर और अविनाश बीजवे सहित अन्य उपस्थित थे. इस समय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने जानकारी देते हुए कहा कि, यह आयोजन सभी आयु वर्ग के नागरिकों को फिटनेस, एकता और राष्ट्रीय सद्भाव के मूल्यों से जोड़ने वाला एक भव्य सार्वजनिक खेल महोत्सव सिद्ध होगा. वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरदार पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है. इसी के अंतर्गत देशभर में ‌‘रन फॉर यूनिटी' (राष्ट्रीय एकता दौड़) का आयोजन किया जाता है. यह पहल पहले नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद, चंडीगढ़, जयपुर और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों में हो चुकी है. इस वर्ष पहली बार पुणे में इसका आयोजन हो रहा है. उन्होंने आगे बताया कि इस दौड़ में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है, लेकिन इच्छुक प्रतिभागियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक रहेगा, ऐसी जानकारी उन्होंने दी.इस वर्ष की ‌‘पुणे रन फॉर यूनिटी' में लगभग 20,000 रनर्स हिस्सा लेंगे, जिनमें केन्या, इथियोपिया जैसे देशों के अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक भी शामिल होंगे. इनमें से कुछ धावकों की भागीदारी की पुष्टि हो चुकी है. साथ ही भारत के प्रमुख राष्ट्रीय धावकों को भी आमंत्रित किया गया है. विजेताओं के लिए कुल 10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार रखे गए हैं. इसमें 21 किलोमीटर श्रेणी के पुरुष एवं महिला विजेताओं को प्रति 1,00,000 का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. पुणे और समूचे महाराष्ट्र के नागरिकों से अपील करते हुए मुरलीधर मोहोल ने कहा कि, सभी लोग इस पहल में भाग लेकर एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को साकार करें. साथ ही पंजीकरण के लिए दिए गए क्यूआर कोड का उपयोग करें. मैराथन की चार मुख्य दौड़ श्रेणियों में पहली 21 कि.मी. हाफ मैराथन (टाइमिंग चिप सहित), 10 कि.मी. स्पर्धात्मक दौड़ (टाइमिंग चिप सहित), 5 कि.मी. फन रन, 3 कि.मी. फैमिली एवं बिगिनर रन का समावेश रहेगा.