अफगानिस्तान में फिर से दूतावास शुरू करेगा भारत

    11-Oct-2025
Total Views |
 

afghan 
 
भारत फिर से अफगानिस्तान में अपना दूतावास शुरू करेगा. विदेश मंत्री जयशंकर ने शुक्रवार काे तालिबान सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी के साथ द्विपक्षीय बैठक में इसका ऐलान किया. उन्हाेंने कहा कि भारत काबुल में अपने तकनीकी मिशन काे दूतावास में बदलेगा. 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद भारत ने दूतावास बंद कर दिया था. लेकिन एक साल बाद व्यापार, चिकित्सा सहायता और मानवीय सहायता की सुविधा के लिए एक छाेटा मिशन खाेला था. दिल्ली में हुई जयशंकर और मुत्तकी की बैठक में किसी भी देश के झंडे का इस्तेमाल नही किया गया. दरअसल भारत ने अफगानिस्तान में अब तक तालिबान सरकार काे मान्यता नहीं दी है. मुत्तकी गुरुवार काे एक हफ्ते की यात्रा पर दिल्ली पहुंचे. अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद काबुल से दिल्ली तक यह पहली मंत्री स्तर की यात्रा है.
 
जयशंकर ने कहा कि भारत काे अफगानिस्तान के विकास में गहरी रूचि है. उन्हाेंने आतंकवाद से निपटने के लिए किए जा रहे साझा काेशिशाें की भी तारीफ की. उन्हाेंने मुत्तकी से कहा कि हम भारत की सुरक्षा के प्रति आपकी संवेदनशीलता की सराहना करते हैं, पहलगाम आतंकी हमले के दाैरान आपने जाे समर्थन दिया, वह काबिलेतारीफ था. जयशंकर ने कहा, भारत, अफगानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.इसे और मजबूत करने के लिए ही, मैं आज भारत के तकनीकी मिशन काे भारतीय दूतावास के दर्जे तक बढ़ाने की घाेषणा कर रहा हूं्. मुत्तकी ने भारत काे शुक्रिया कहते हुए कहा कि अफगानिस्तान में आए भूकंप में भारत सबसे पहले मदद पहुंचाने वाला देश था.