डॉ. राजेश शाह पूना गुजराती केलवणी मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष निर्वाचित

जनक शाह उपाध्यक्ष और हेमंत मणियार सचिव बने

    11-Oct-2025
Total Views |

vdsv
बुधवार पेठ, 10 अक्टूबर (आ.प्र.)

दि पूना गुजराती केळवणी मंडल की हाल ही में हुई कार्यकारिणी की बैठक में, वर्ष 2025-2028 की तीन वर्ष की अवधि के लिए डॉ. राजेश शाह को सर्वसम्मति से संगठन का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है. साथ ही जनक शाह उपाध्यक्ष, हेमंत मणियार सचिव और महेश धरोड़ कोषाध्यक्ष चुने गए. वहीं दिलीप जगड़, संदीप शाह और विनोद देडिया संयुक्त सचिव और प्रमोद शाह संयुक्त कोषाध्यक्ष चुने गए. अपना गौरवशाली शताब्दी वर्ष मना रहा यह संगठन पारंपरिक मूल्यों और आधुनिक शिक्षा के समन्वय के लिए प्रसिद्ध है. मंडल ने अपनी अब तक की यात्रा में तीन स्थानों पर विभिन्न शैक्षणिक केंद्र स्थापित किए हैं, जिसमें आर.सी.एम. गुजराती प्रशाला (कसबा पेठ), हरिभाई वी. देसाई कॉलेज (बुधवार पेठ) और पीजीकेएम स्कूल देसाई विद्याधाम अवार (कोंढवा) शामिल हैं.बताया गया कि मंडल के हरिभाई वी. देसाई कॉलेज ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से बी.एससी. साइबर सुरक्षा में एक नया पाठ्यक्रम शुरू किया है. बोर्ड द्वारा संचालित सभी संस्थानों में लगभग दस हजार छात्र अध्ययन कर रहे हैं. संगठन के सभी पदाधिकारी संगठन के पूर्व छात्र हैं और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.