ध्रुव ग्लाेबल के निशानेबाजाें ने सीबीएसई राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियाेगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर कब्जा किया है. यह प्रतियाेगिता हाल ही में यूपी के नाेएडा स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई.निशानेबाज गंधर्वी शिंदे, ईवा माेदी, मैत्रेई दाते, अद्वैत शिंदे, अनन्या कांबले, अहान कुमार, विक्रमादित्य सिंह परमार और दिशांक टिटाेरिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम राेशन किया. अंडर-14 लडकाें की टीम ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता. वहीं अंडर-14 लड़कियाें की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए इसी स्पर्धा में छठा स्थान हासिल किया. अंडर17 लड़कियाें की टीम ने भी 10 मीटर एयर राइफल प्रतियाेगिता में 13वां. स्थान हासिल किया.ध्रुव ग्लाेबल स्कूल के विश्वस्त यशवर्धन मालपानी, निदेशक अनिष्का मालपानी और प्रधानाचार्य शारदा राव ने सभी खिलाडियाें और प्रशिक्षकाें काे बधाई और शुभकामनाएं दी. टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाली काेच उज्ज्वला बाेराडे की विशेष प्रशंसा की गई.