मारिया काेरिना मचाडाे काे मिला नाेबेल शांति पुरस्कार

    11-Oct-2025
Total Views |
 

nobel 
 
वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया मचाडाे काे शांति का नाेबेल पुरस्कार मिला है. उन्हाेंने वेनेजुएला में लाेकतांत्रिक अधिकाराें काे बढ़ावा देने और तानाशाही से लाेकतंत्र की ओर शांतिपूर्ण बदलाव लाने के लिए 20 साल लगातार संघर्ष किया है. वहीं ट्रंप काे नाेबेल नहीं मिलने से उनके अरमानाें पर पानी फिर गया और सपना चकनाचूर हाे गया. दूसरी ओर नाेबेल समिति ने कहा कि आज जब दुनिया के कई हिस्साें में तानाशाही बढ़ रही है और लाेकतंत्र कमजाेर हाे रहा है, ऐसे समय में मारिया मचाडाे जैसे लाेगाें की हिम्मत उम्मीद जगाती है. समिति ने कहा- लाेकतंत्र ही स्थायी शांति की शर्त है. ऐसे साहसी लाेगाें काे सम्मान देना जरूरी हाे जाता है.मचाडाे ने सुमाते नामक संगठन की स्थापना की, जाे लाेकतंत्र की बेहतरी के लिए काम करता है. वे देश में मुफ्त और निष्पक्ष चुनावाें की मांग करती रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प बीते कई महीने से नाेबेल की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन नाेबेल कमेटी ने उन्हें इस पुरस्कार के लिए नहीं चुना.मचाडाे दुनिया में पहली बार तब सुर्खियाें में आईं जब उन्हाेंने वेनेजुएला के तत्कालीन राष्ट्रपति का भाषण बंद करा दिया था. यह घटना 14 जनवरी 2012 की है.