शिवाजीनगर, 10 अक्टूबर (आ.प्र.) अभिनव कला महाविद्यालय में विज्ञापन कला के प्राध्यापक और साकेत कम्युनिकेशंस के क्रिएटिव डायरेक्टर, प्रो. रवि पवार ने ‘वंदे मातरम' सार्ध शताब्दी समारोह की लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीता है. इस लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सैकड़ों लोगो डिजाइन को मुंबई में आयोजित कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने प्रस्तुत किया गया. समीक्षा के बाद, प्रो. रवि पवार के लोगो को प्रथम पुरस्कार घोषित किया गया ‘वंदे मातरम' गीत देशभक्ति और राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है. आज भी, ‘वंदे मातरम' सुनकर भारतीयों के हृदय में देशभक्ति की ज्वाला प्रज्ज्वलित हो जाती है. यह महान साहित्यिक कृति अपने 150 वर्ष पूरे कर रही है. इस अवसर पर, सार्ध शताब्दी समारोह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. बताया गया कि इस महोत्सव के लिए जनता द्वारा एक लोगो डिजाइन बनाने हेतु यह प्रतियोगिता महाराष्ट्र राज्य के कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा द्वारा आयोजित की गई थी.