कर्मियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता

मध्य रेल के जीएम ने डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अस्पताल के दौरे में दिया ओशासन

    11-Oct-2025
Total Views |

vsdvds 
मुंबई, 10 अक्टूबर (वि.प्र.)

मध्य रेल के महाप्रबंधक (जीएम) विजय कुमार ने 05 अक्टूबर, 2025 को भायखला स्थित भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मेमोरियल अस्पताल का दौरा किया और अस्पताल के बुनियादी ढाँचे तथा स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य रोगी देखभाल के स्तर को ऊँचा उठाने और चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने के लिए प्रस्तावित सुधारों पर चर्चा करना था. कुमार ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि अस्पताल की सुविधाओं और कर्मचारियों के लाभों में वृद्धि सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने अस्पताल सेवाओं में सुधार के लिए पूरे दिल से समर्थन का ओशासन दिया. महाप्रबंधक ने अस्पताल के समग्र विकास के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराने का वादा किया, जिसमें उच्च गुणवत्ता वाले चिकित्सा उपकरणों की खरीद और अस्पताल भवनों का उन्नयन शामिल है. इस अवसर पर मध्य रेल की प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक (पीसीएमडी) डॉ. ममता शर्मा और मुंबई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) हिरेश मीना सहित विभिन्न विभागों के डॉक्टर और अधिकारी उपस्थित थे. महाप्रबंधक के ओशासन से अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार की उम्मीद जगी है.