शिवाजीनगर, 10 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) छात्रवृत्ति केवल सम्मान या आर्थिक सहायता नहीं है, बल्कि यह बीज बोने की एक प्रक्रिया है. उद्योगपति और बी.एम. सी.सी. के पूर्व छात्र विशाल चोरडिया ने कहा कि यही बीज आगे चलकर एक सफल उद्यमी का वटवृक्ष बनता है. वे बी.एम.सी.सी. में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. बी.एस.सी.सी. छात्रों के लिए पूना मर्चेंट्स चेंबर की छात्रवृत्ति योजना के लिए इस कार्यक्रम में, विशाल चोरडिया ने छह लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की. स्वर्गीय रघुवीर शेठ गोयल की स्मृति में, बीएमसीसी और पूना मर्चेंट्स चेंबर द्वारा गुरुवार (9 अक्टूबर) को कॉलेज के डॉ. साइरस पूनावाला ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ उद्योगपति विट्ठल मणियार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि बीएमसीसी के छात्र पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसाय में भी सफलता प्राप्त कर रहे हैं. यह वास्तव में सराहनीय है कि चेंबर ऐसे छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करके सम्मानित करने का भरसक प्रयास कर रहा है. चेंबर के अमृत महोत्सवी वर्ष में, वरिष्ठ नेता शरद पवार के सुझाव पर, बीएमसीसी के छात्रों के लिए एक छात्रवृत्ति कोष की स्थापना की गई. खुद शरद पवार, विट्ठल मणियार, गोयल परिवार और अन्य लोगों ने भी इस कोष के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया. इस पहल के तीसरे वर्ष में, कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने वाले 10 छात्रों को 25-25,000 रुपये और एक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही, दो प्राध्यापकों, प्रो. जे. आर. लांजेकर और प्रो. भारती उपाध्याय को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में चेंबर के सचिव ईेशर नहार, पूर्व अध्यक्ष रायकुमार नहार, प्रवीण चोरबेले, नवीन गोयल, संदीप शाह, प्रकाश नहार, अशोक अग्रवाल, शिवकुमार गोयल, अशोक गोयल, शुभम गोयल, संकेत खिवंसरा, प्रणव गुगले, प्रो. संजय कंदलगांवकर, छात्र, अभिभावक और संकाय सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे. पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष अरुण निम्हण ने स्वागत किया. प्राचार्य डॉ. दीपक पौडेल ने परिचय दिया. चेंबर अध्यक्ष राजेंद्र बाठिया ने छात्रवृत्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस कार्यक्रम में गोयल परिवार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. प्रो. रेणु पोटे ने धन्यवाद ज्ञापन किया. ओम वेलेकर ने कार्यक्रम का संचालन किया.