पहले दिन भारत ने बनाए दाे विकेट पर 318 रन

    11-Oct-2025
Total Views |
 

WI 
 
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपना सातवां टेस्ट शतक जड़ा जिससे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मैच पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली. टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अरुण जेटली स्टेडियम में दाे विकेट पर 318 रन बनाए, जिसमें जायसवाल 253 गेंदाें पर 173 रन बनाकर नाबाद रहे है. खेल समाप्त हाेने तक कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर जायसवाल का साथ निभा रहे थे.साई सुदर्शन अपने पहले शतक से चूक गए और 87 रन बनाकर स्पिनर वारिकन की गेंद पर आउट हाे गए. वारिकन ने पारी का अपना दूसरा विकेट लिया और भारत की लय कुछ देर के लिए थम गई.
 
शाम के सत्र में भारत मैच पर पूरी तरह से नियंत्रण में था और यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन की साझेदारी ने एक विशाल स्काेर की नींव रखी. सुदर्शन ने कुछ ज़रूरी रन बनाए, लेकिन कुछ सवालिया निशान लगने लगे थे. वहीं यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली में शानदार पारी खेलकर अपना सातवा टेस्ट शतक जड़ा.लगातार छह टाॅस हारने के बाद, शुभमन गिल ने आखिरकार अपने युवा टेस्ट कप्तानी करियर में वह मुकाम हासिल कर लिया है.सिक्का उछालकर उन्हाेंने दिल्ली में पहलेबल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत के लिए काेई बदलाव नहीं, लेकिन विंडीज के लिए कुछ बदलाव किए.भारत ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज काे बहुत जल्दी धूल चटा दी थी, और अब जब दूसरा टेस्ट मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हाे रहा है, ताे क्लीन स्वीप की पूरी संभावना है.
 
यह हमेशा की तरह ही हाेना चाहिए : भारत खेल के सभी चरणाें में पूरी तरह से हावी रहा, उसने विंडीज काे बिना किसी परेशानी के दाे बार ऑल आउट कर दिया, और उसे ऐसे गेंदबाजी आक्रमण से भी काेई खास परेशानी नहीं हुई, जिसमें तीन शतक लगाने वाली बल्लेबाजी इकाई पर काेई दबाव डालने की ताकत ही नहीं थी.जहां तक वेस्टइंडीज का सवाल है, उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह हाेगी कि जब दिल्ली में खेल शुरू हाे, ताे वे इसे एक तरह का मुकाबला बना दें. बल्लेबाजी पर सबसे ज्यादा सवालिया निशान हाेंगे, क्याेंकि पिछली बार पहले और तीसरे दिन सुबह शीर्ष क्रम पूरी तरह से बिखर गया था.बल्लेबाजाें ने गेंदबाजाें काे काेई खास माैका नहीं दिया, और विंडीज़ यह सुनिश्चित करना चाहेगी कि इस मैच के बाद वे कम से कम एक या दाे प्रतिस्पर्धी पारियां खेलें.
 
शुरुआत में लय बनाना ज़रूरी हाेगा, चाहे वह बल्ले से हाे या गेंद से, लेकिन लगातार 4 टेस्ट हार झेल चुकी टीम के लिए यह उम्मीद करना आसान नहीं है.भारत के लिए, यह काफी आसान हाेना चाहिए. फिलहाल, उनके पास माैजूद प्रतिभा और मेहमान टीम की टीम में माैजूद प्रतिभाओं में एक बड़ा अंतर है. यह कमियाें काे दूर करने के बारे में है, यशस्वी जायसवाल काे फिर से रन बनाने के लिए प्रेरित करके, साई सुदर्शन किसी तरह फाॅर्म में आकर तीसरे नंबर पर अपनी जगह पक्की करने की काेशिश करके, नितीश कुमार रेड्डी काे अपने ऑलराउंड खेल के किसी भी विभाग में पर्याप्त समय खेलने का माैका देकर, और गेंदबाज़ाें काे विकेट लेने की काेशिश करते हुए.