तिलक महाराष्ट्र विद्यापीठ में विशेषज्ञ मकोतो की नियुक्ति

मुकुंदनगर परिसर में आयोजित बैठक में जापानी भाषा विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त किए

    13-Oct-2025
Total Views |
 
vsfds
पुणे, 12 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

2004 से जापानी भाषा शिक्षा में अग्रणी संस्थान, तिलक महाराष्ट्र विद्यापीठ (टीएमवी) के जापानी भाषा विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव देखा गया है. जापान फाउंडेशन से प्रतिनियुक्त अधिकारी तोमोनारी कुरोदा का कार्यकाल पूरा होने के बाद, मकोतो सैतो को उनका उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया है. टीएमवी में जापानी भाषा विभाग की स्थापना 2004 में जापान फाउंडेशन के सहयोग से एक बेसिक सर्टिफिकेट कोर्स से हुई थी. 2008 में, विद्यापीठ ने जापानी भाषा में स्नातक कार्यक्रम शुरू किया, जिसे जापान फाउंडेशन के साथ एक औपचारिक समझौते द्वारा और मजबूत किया गया. 2011 तक, जापानी भाषा में स्नातकोत्तर कार्यक्रम भी शुरू किए गए्‌‍. पिछले कुछ सालों में, टीएमवी में 600 से अधिक विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक जापानी भाषा का अध्ययन किया है, जिनमें से कई ने विविध व्यावसायिक क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल की है. इस सकारात्मक बदलाव को चिह्नित करने के लिए हाल ही में टीएमवी के मुकुंदनगर परिसर में एक बैठक आयोजित की गई थी, जहां मकोतो सैतो, निवर्तमान अधिकारी तोमोनारी कुरोदा और जापान फाउंडेशन के वरिष्ठ प्रतिनिधियों सहित जापानी भाषा विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त किए. कुलपति डॉ. गीताली तिलक, टीएमवी अध्यक्ष डॉ. रोहित तिलक, कार्यवाहक रजिस्ट्रार अजीत खादिलकर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. जापान फाउंडेशन के महानिदेशक कोजी सातो ने टीएमवी के साथ फलदायी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और भारत में शैक्षणिक संस्थानों का समर्थन करके जापानी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के फाउंडेशन के मिशन पर जोर दिया. उन्होंने गर्व के साथ कहा कि जापान में अध्ययन करने के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले टीएमवी छात्रों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. बैठक के दौरान, टीएमवी अधिकारियों ने स्कूल स्तर पर भी जापानी पाठ्यक्रम शुरू करके जापानी भाषा शिक्षा का और विस्तार करने के अपने दृष्टिकोण की घोषणा की. साथ ही यह एक गंभीर स्मरण का क्षण भी था, इसमें प्रतिभागियों ने टीएमवी के कुलाधिपति डॉ. दीपक जे. तिलक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया, जिन्होंने भारत-जापान शैक्षणिक संबंधों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जापान फाउंडेशन और टीएमवी ने आने वाले सालों में जापानी भाषा शिक्षा को आगे बढ़ाने और सांस्कृतिक सहयोग को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की.