कांग्रेस बीएमसी चुनाव में अपनी पूरी ताकत झाेंकेगी

    13-Oct-2025
Total Views |
 
 

BMC 
 
पार्टी सूत्राें ने बताया है कि आगामी बीएमसी चुनावाें के सिलसिले में आज, साेमवार (20 तारीख) काे मुंबई कांग्रेस की एक अहम बैठक हाेगी. पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला की माैजूदगी में हाेने वाली इस बैठक में आगामी बीएमसी चुनाव अपने दम पर लड़ने के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा.राज्य में इस समय स्थानीय निकाय चुनावाें की तैयारियां चल रही हैं. इसी के साथ, बीएमसी चुनाव की तैयारियां भी तेज़ हाे गई हैं. शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के साथ आने की चर्चा ज़ाेराें पर है, वहीं महाविकास आघाड़ी के भविष्य काे लेकर भी बहस छिड़ी हुई है. शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद चंद्र पवार की पार्टी काे अपने साथ लेने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसे लेकर कांग्रेस नेताओं में उत्सुकता चरम पर है.
 
एक ओर, कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल कुछ दिन पहले ही कह चुके हैं कि महाविकास आघाड़ी में मनसे काेई नई पार्टी नहीं हाेनी चाहिए.उन्हाेंने यह भी कहा था कि स्थानीय निकाय चुनावाें में गठबंधन पर फैसला लेने का अधिकार प्रदेश कांग्रेस काे दिया गया है. इसी के चलते, मुंबई कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने स्पष्ट किया कि अगर मुंबई में शिवसेना (यूबीटी), मनसे और राकांपा एक साथ आते हैं, ताे कांग्रेस के गठबंधन में शामिल हाेने की काेई संभावना नहीं है.वहीं, साेमवार काे बीएमसी चुनावाें काे लेकर चेन्निथला की माैजूदगी में एक विशेष बैठक बुलाई गई है.इस बैठक में हम मुंबई की सभी सीटाें की समीक्षा पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा, हम मुंबई की सभी सीटाें के लिए उम्मीदवाराें से आवेदन आमंत्रित करेंगे.यह आवेदन मिलने के बाद तय हाेगा कि हम कितनी सीटाें पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन फिलहाल हम महाविकास आघाड़ी के साथ हैं. इस बारे में अंतिम निर्णय पार्टी नेताओं से चर्चा के बाद ही लिया जाएगा.