मिथिला समाज संस्था, पुणे द्वारा स्वच्छता अभियान

रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार को 100 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया

    13-Oct-2025
Total Views |

vgsv 
पुणे, 12 अक्टूबर (आ.प्र.)

मिथिला समाज संस्था, पुणे के तत्वावधान में पुणे रेलवे स्टेशन परिसर में एक प्रेरणादायक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान में समाज के 100 से अधिक सदस्यों, जिनमें महिलाएँ, युवा और वरिष्ठ नागरिक शामिल थे, ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर *स्वच्छ भारत मिशन* के संदेश को आगे बढ़ाया. कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए लोगों को जागरूक करना था. संस्था के स्वयंसेवकों ने रेलवे स्टेशन परिसर की सफाई कर यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया. अभियान के दौरान सभी प्रतिभागियों ने सफाई के साथ-साथ यात्रियों को प्लास्टिक का उपयोग कम करने और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई्‌‍. संस्था की महिला कार्यकर्ताओं ने पूरे आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाई और अपने अनुकरणीय कार्य से यह सिद्ध किया कि स्वच्छता अभियान समाज के हर वर्ग की भागीदारी से ही सफल हो सकता है. इस अवसर पर संस्था की ओर से पुणे रेलवे प्रशासन का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया गया, जिनके सहयोग से यह अभियान सुचारु रूप से संपन्न हुआ्‌‍. मिथिला समाज संस्था, पुणे में निवासरत मिथिला समाज के सर्वांगीण विकास, सांस्कृतिक संरक्षण और सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत है. इस अवसर पर संस्था के प्रतिनिधियों ने रेलवे प्रशासन से पुणेदरभंगा ट्रेन को दैनिक रूप से संचालित करने का विनम्र आग्रह भी किया, ताकि दोनों क्षेत्रों के बीच यात्रा, संवाद और सांस्कृतिक संबंध और अधिक सशक्त हो सक्‌ें‍. अभियान के समापन अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एकस्वर में कहा - स्वच्छता केवल सफाई नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, अनुशासन और सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक है. मिथिला समाज सदैव ऐसे जनहित कार्यों में अग्रणी रहेगा और आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर समाज निर्माण का संकल्प दोहराता रहेगा.