पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमांत की 32वीं वाहिनी की हाेरंदीपुर सीमा चाैकी के जवानाें ने गुप्त एवं विश्वसनीय सूचना के आधार पर बेहद सटीक कार्रवाई करते हुए एक भारतीय तस्कर काे रंगेहाथ पकड़ लिया. उसके पास से 20 साेने के बिस्कुट बरामद हुए, जिनका कुल वज़न 2332.66 ग्राम है. जब्त किए गए साेने की अनुमानित कीमत लगभग 2.82 कराेड़ आंकी गई है. दिनांक 11 अक्टूबर की रात काे सीमा सुरक्षा बल की 32वीं वाहिनी, बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने साेने की तस्करी से जुड़ी इस घटना की पुष्टि व जवानाें की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल सीमा पर हाेने वाली हर प्रकार की अवैध गतिविधियाें पर कड़ी नजर बनाए हुए है. उन्हाेंने सीमावर्ती क्षेत्राें के निवासियाें से अपील की कि यदि उन्हें काेई भी जानकारी हाे, ताे वह तत्काल बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 पर या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 पर संदेश या वाॅयस मैसेज के माध्यम से साझा करें.