कैबिनेट की मंजूरी; CET की वैधता 3 साल बढ़ाई; डख के आधे पद प्रमाेशन से भरे जाएंगेहरियाणा में बुढ़ापा पेंशन 3,000 रुपए से बढ़ाकर 3,500 रुपए कर दी गई है.रविवार काे चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में पेंशन बढ़ाने का फैसला लिया गया. मंत्री कृष्ण बेदी ने इसकी पुष्टि की है. यह बढ़ी हुई पेंशन 1 नवंबर से लागू हाेगी. इससे पहले, 1 जनवरी 2024 काे पेंशन 2,750 रुपए से बढ़ाकर 3,000 रुपए की गई थी.लगभग ढाई घंटे चली इस मीटिंग में 17 अक्टूबर काे साेनीपत में नायब सरकार का एक साल पूरा हाेने पर आयाेजित हाेने वाले कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई. इस कार्यक्रममें प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी शिरकत करेंगे.मीटिंग में हरियाणा पुलिस भर्ती नियमाें में भी बदलाव किया गया है. अब सब-इंस्पेक्टर (पुरुष) के 50% पद सीधी भर्ती के बजाय पदाेन्नति से भरे जाएंगे. ग्रुप-सी और ग्रुप-डी पदाें की भर्ती के लिए काॅमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) स्काेर की वैधता काे 3 साल के लिए बढ़ा दिया गया है.