विविधता में ही हमारी असली ताकत : शशि थरूर

सिम्बायोसिस साहित्य महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर लोकसभा सांसद ने कहा

    13-Oct-2025
Total Views |
bvfsbvfc 
विमाननगर, 12 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

हमारा दर्शन हमें सिखाता है कि परम सत्य को सबसे पहले अपने भीतर खोजना होगा. स्वर्ग की अवधारणा परलोक में नहीं, बल्कि हमारे वर्तमान जीवन में और एक ऐसे समाज में निहित है जहां सद्भाव है. एक राष्ट्र, एक चुनाव, एक दल, एक भाषा की अवधारणा हमारी विविधता की ताकत को नजरअंदाज करती है. विविधता में ही हमारी ताकत है. सांसद और विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष डॉ. शशि थरूर ने कहा कि आज हम जो कहानियां गढ़ रहे हैं, वही कल के भारत को आकार देंगी. वे सिम्बायोसिस स्कूल फॉर लिबरल आर्ट्स, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (अभिमत वेिशविद्यालय) द्वारा आयोजित साहित्य महोत्सव 2025 के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे. यह महोत्सव सिम्बायोसिस ईशान्या भवन (विमाननगर) में आयोजित किया गया है. इस वर्ष के महोत्सव का विषय ‌‘स्याही, कल्पना और प्रेरणा' है. सिम्बायोसिस के संस्थापक एवं अध्यक्ष तथा सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. एस. बी. मुजुमदार ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. डॉ. थरूर ने कहा कि एल्गोरिदम और एनालिटिक्स के इस युग में, यह मानना आसान है कि केवल डेटा ही हमारा मार्गदर्शन कर सकता है. लेकिन डेटा को एक कथा की आवश्यकता होती है. तथ्यों को संदर्भ की आवश्यकता होती है. सत्य को बताया जाना आवश्यक है और इसीलिए हमें शिक्षा, अंग्रेजी और मातृभाषा, पुस्तकालयों, अनुवादों और ऐसे उत्सवों में निवेश करने की आवश्यकता है. हमें अपने बच्चों को केवल कोडिंग ही नहीं, बल्कि रचनात्मक भी बनाना चाहिए. कहानी सुनाना कोई विलासिता नहीं, बल्कि एक आवश्यकता है. राजदूत पवन वर्मा, अनीता अग्रवाल (अध्यक्ष, फिक्की फ्लो), डॉ. विद्या येरवड़ेकर (प्रो-चांसलर, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी), डॉ. रामकृष्णन रमन (कुलपति, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी), डॉ. ेशेता देशपांडे (निदेशक, सिम्बायोसिस स्कूल फॉर लिबरल आर्ट्स) और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. 200 मोटिवेशनल मंडेज्‌‍ पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम के दौरान, डॉ. विद्या येरवडेकर द्वारा लिखित 200 मोटिवेशनल मंडेज्‌‍ पुस्तक का विमोचन डॉ. थरूर ने किया. इस पुस्तक में डॉ. विद्या येरवड़ेकर द्वारा प्रत्येक सोमवार को लिखे गए 200 ब्लॉग शामिल हैं.