मुंबई, 13 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) प्रिंटवीक ने प्रिंट और पैकेजिंग उद्योग की उपलब्धियों का जश्न 13 अक्टूबर को मनाया. द वेस्टिन मुंबई पवई लेक में आयोजित कार्यक्रम में 350 से अयादा उद्योग विशेषज्ञ एकत्र हुए एवं अपने विचार प्रस्तुत किये. हेमार्केट मीडिया द्वारा आयोजित इस वार्षिक समारोह में प्रिंट, प्रकाशन और पैकेजिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों को प्रिंटवीक अवॉर्ड्स 2025 से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उद्योग के भविष्य एवं अवसरों व इनोवेशन पर दिग्गजों एवं विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की गई. आयोजन में 100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों, 300 से ज्यादा लोगों एवं हजार से ज्यादा सैंपल की भागीदारी देखी गई. कार्यक्रम ‘सेलिब्रेशन' थीम पर आधारित था, जिसका उद्देश्य प्रिंट, पब्लिशिंग और पैकेजिंग उद्योग में शानदार उपलब्धियों और बेहतरीन प्रतिभाओं को सम्मानित करना था. हेमार्केट मीडिया इंडिया के कंट्री हेड आशीष भूषण ने कहा कि हमें गर्व है कि पिछले 15 सालों से हम प्रिंटवीक अवॉर्ड्स का आयोजन कर रहे हैं. इस साल इंडस्ट्री के हमारे सहयोगियों और पार्टनर्स से मिले सुझावों के आधार पर हमने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. नए नियमों के तहत, हम इंडस्ट्री के अनुभव और विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए 3 नॉलेज मॉड्यूल पेश कर रहे हैं, जो वीआईपी डेलिगेट्स के लिए बेहद उपयोगी रहेंगे. पुरस्कार समारोह की शुरुआत आशीष भूषण के स्वागत भाषण से हुई. इसके बाद तीन ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किए गए, जिनके बीच में 32 पुरस्कारों का वितरण किया गया. ये पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए गए, इसमें 10 परफॉर्मेंस अवार्ड्स, 19 क्वालिटी अवार्ड्स और 3 विशेष इंडस्ट्री अवार्ड्स शामिल थे. 31 सदस्यों की जूरी, जिसमें प्रिंटिंग, पब्लिशिंग और पैकेजिंग इंडस्ट्री के विशेषज्ञ शामिल थे उन्होंने 9 से 12 सितंबर तक चली गहन प्रक्रिया में भागीदारों का मूल्यांकन किया था. कार्यक्रम के पहले दिन किताबों की प्रिंटिंग पर ध्यान दिया गया, जिसमें बाइंडिंग में नवाचार, हल्की टेक्स्टबुक्स और रंगीन एज ट्रिम्स की सराहना की गई. दूसरे दिन डिजिटल प्रिंटिंग पर फोकस रहा, जहां जजों ने माना कि यह तकनीक अब ग्रेव्योर और लिथो जैसी पारंपरिक तकनीकों की बराबरी कर रही है और फाइन आर्ट, वेडिंग एलबम्स और क्रिएटिव शॉर्ट रन में बेहतरीन परिणाम दे रही है. तीसरे दिन पैकेजिंग और लेबल्स पर चर्चा हुई, जिसमें टिकाऊपन, प्रीमियम लुक और कहानी कहने की क्षमता को प्रमुखता दी गई. साथ ही कार्यक्रम में तीन महत्वपूर्ण ज्ञान सत्रों का आयोजन किया गया. पहला सत्र उद्योग में महिलाओं का कौशल रहा, जिसका संचालन कैंपेन इंडिया की संपादक विनीता भाटिया ने किया. दूसरा सत्र ऑल अबाउट बुक्स, जिसका संचालन प्रिंटवीक और व्हाटपैकेजिंग? मैगजीधस के संपादक रामू रामनाथन ने किया, इसमें हैचेट की प्रिया सिंह, पेंगुइन रैंडम हाउस के अजय जोशी और हार्पर कॉलिन्स के डॉ. अमित शर्मा सहित प्रतिष्ठित पैनल शामिल रहा. तीसरा सत्र ब्रांड्स स्पीक-अपॉर्चुनिटी एंड चैलेंज, जिसका संचालन एसआईईएस स्कूल ऑफ पैकेजिंग के निदेशक डॉ.प्रसाद बालन अय्यर ने किया, इसमें गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के चिन्मय दांडेकर, केनव्यू की डॉ गीतल महाजन, निहिलेंट के केवी श्रीधर और पिरामल कंज्यूमर हेल्थकेयर बिजनेस के राजू कलगुटकर शामिल रहे. इसके बाद प्रिंटवीक की कंपनी ऑफ द ईयर द्वारा बुक ऑफ द नाइट का विशेष अनावरण किया गया. यह कार्यक्रम बड़े पैमाने पर सफल रहा.