लोकमान्य नगर की समस्या का हल जल्द निकलेगा विराेध के बाद शाहू वसाहत में एसआरए रोकी

-बचाव कृति समिति प्रतिनिधिमंडल को डीसीएम एकनाथ शिंदे का आश्वासन - तिलक स्मारक मंदिर में भारी भीड़ के बीच हुई महत्वपूर्ण चर्चा

    14-Oct-2025
Total Views |
vsdvds  
पुणे, 13 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पुणे के लोकमान्यनगर के नागरिकों ने अपने विभिन्न लंबित मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. मुख्यमंत्री शिंदे के पास वर्तमान में नगरविकास, गृहनिर्माण और सार्वजनिक निर्माण विभाग हैं, इसलिए यह मुलाकात विशेष रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है. यह बैठक तिलक स्मारक मंदिर, पुणे में हुई. मौके पर भारी भीड़ होने के बावजूद मुख्यमंत्री शिंदे ने लोकमान्य नगरवासियों को विशेष रूप से पांच मिनट का समय दिया. नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिसमें लोकमान्य नगर क्षेत्र के विकास कार्य, पुनर्विकास प्रक्रिया, नागरिकों के स्वामित्व अधिकार से जुड़े प्रश्न, तथा सुविधाओं की कमी की जानकारी दी गई. मुख्यमंत्री शिंदे ने ज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ा और कुछ मुद्दों पर सीधे सवाल पूछते हुए विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान पुणे के विधायक हेमंत रासने का सिफारिश पत्र निवेदन के साथ संलग्न नहीं था, जिसे तुरंत जोड़ने के निर्देश मुख्यमंत्री शिंदे ने दिए. उन्होंने ओशासन दिया कि लोकमान्य नगर की समस्या नगरविकास मंत्रालय के माध्यम से अवश्य सुलझाई जाएगी. इस प्रतिनिधिमंडल में एडवोकेट गणेश सातपुते, हेमंत पाटिल, कपिल पाटिल, वैभव ललवाणी, कुणाल पाटिल, ज्योति गुजर, सुनील कुसुरकर, मुकेश वैराट आदि नागरिक कार्यकर्ता शामिल थे. मुलाकात के दौरान सभी ने मुख्यमंत्री शिंदे को क्षेत्र की वास्तविक स्थिति विस्तार से समझाई. लोकमान्यनगर वासियों में इस मुलाकात के बाद भारी उत्साह देखा गया है और मुख्यमंत्री शिंदे की सकारात्मक प्रतिक्रिया से नागरिकों को अब समस्या के समाधान की उम्मीद दिखाई देने लगी है.