भारत दुनिया का सबसे बड़ा एआई हब बनेगा. गूगल और अडानी ग्रुप मिलकर 1.33 लाख कराेड़ रुपये का निवेश करेंगे. इस माैके पर प्रधानमंत्री माेदी से गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने फाेन पर बात भी की. बता दें कि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में सबसे बड़ा हब बनेगा. सैकड़ाें युवाओं काे राेजगार मिलने का भी दावा किया गया. पिचाई ने मंगलवार काे कहा कि उन्हाेंने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी से इस बारे में बात की है और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अपने पहले एआई हब के लिए अमेरिकी तकनीकी दिग्गज की याेजनाओं काे उनसे साझा किया है. गूगल ने विशाखापत्तनम में एक विशाल डेटा सेंटर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस की घाेषणा की है, जाे अमेरिका के बाहर उसका सबसे बड़ा एआई हब हाेगा.