दिल्ली टेस्ट जीतकर भारत ने किया ्नलीन स्वीप

    15-Oct-2025
Total Views |
 
 
 
cricket
 
भारत ने वेस्टइंडीज काे अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से मात देकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है. भारत काे जीत दिलाने में शतकवीर यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल के साथ मुकाबले में कुल 8 विकेट हासिल करने वाले कुलदीप यादव का अहम याेगदान रहा. बताैर कप्तान के रुप में शुभमन गिल ने यह पहला टेस्ट सीरीज जीता. गेंदबाज कुलदीप यादव काे ‘प्लेयर ऑफ द मॅच’ घाेषित किया गया ताे रविंद्र जडेजा काे ‘प्लेअर ऑफ द सीरीज’ घाेषित किया गया.
मुकाबले में टाॅस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 518/5 के स्काेर पर घाेषित की. इस पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 175 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से जाेमेल वारिकन काे 3सफलताएं हाथ लगीं.इसके जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में महज 248 रन पर सिमट गई. इस टीम के लिए एलिक एथनाज ने सर्वाधिक41 रन बनाए, जबकि शाई हाेप ने 36 रन टीम के खाते में जाेड़े. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 5 सफलताएं हासिल कीं.