बाड़मेर का किला

    15-Oct-2025
Total Views |
 
 
 

fort 
बाड़मेर का किला रावत भीम ने 1552 ई. में बाड़मेर शहर में पहाड़ी पर बनवाया था. किले का निर्माण, उन्हाेंने तब करवाया था, जब पुराने बाड़मेर काे वर्तमान शहर में स्थानांतरित किया था. इसे बाड़मेर गढ़ के नाम से भी जाना जाता है. पहाड़ी 1383 फीट ऊंची है, लेकिन रावत भीम ने 676 फीट की ऊंचाई पर किले का निर्माण करवाया, जाे पहाड़ी की चाेटी से भी ज्यादा सुरक्षित है.