हरियाणा के सीनियर आईपीएस अफसर वाई. पूरन कुमार के सुसाइड मामले काे 7 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक शव का पाेस्टमाॅर्टम नहीं हाे पाया है. मंगलवार सुबह आईपीएस के परिवार से मिलने लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहुंचे. इस दाैरान उन्हाेंने कहा कि हरियाणा सरकार तमाशा बंद कर दे. राहुल ने कहा कि आईपीएस के परिवार पर प्रेशर डाला जा रहा है. यह नहीं हाेना चाहिए. उन्हाेंने कहा कि हरियाणा सरकार अफसराें काे अरेस्ट करे और दिवंगत आईपीएस का अपमान न करे.उन्हाेंने पीएम माेदी से भी एक्शन लेने की अपील की. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी आईपीएस काे श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस दाैरान उन्हाेंने कहा कि परिवार की हर मांगें पूरी की जाएगी. इससे पहले हरियाणा सरकार ने DGP शत्रुजीत कपूर काे छुट्टी पर भेज दिया. उनकी जगह ओम प्रकाश सिंह काे अतिरिक्त कार्यभार साैंपा गया है.
आईपीएस के परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा- ट्रेजेडी हुई है. सरकारी अफसर हैं. मुख्यमंत्री ने इन्हें पर्सनली कमिटमेंट दिया है कि वह कार्रवाई शुरू करेंगे. फ्री एंड फेयर इन्क्वायरी शुरू करेंगे. एक्शन इनीशिएट करेंगे. उन्हाेंने 3 दिन पहले ये कहा था. सीएम ने 3 दिन पहले ये कमिटमेंट दी थी, लेकिन वह पूरा नहीं हाे रहा है. राहुल ने कहा- आईपीएस की 2 बेटियां हैं. उन्हाेंने अपने पापा काे खाेया है. उन पर बहुत प्रेशर और डिस्टरबेंस हाे रहा है. दलित कपल है. यह बिल्कुल क्लियर है कि 10-15 दिन से नहीं, बल्कि सालाें से सिस्टमेटिक डिस्क्रिमिनेशन हाे रहा है. राहुल ने कहा- इस अफसर काे डिमाेरलाइज करने के लिए, करियर और रेपुटेशन डैमेज करने के लिए दूसरे अफसर सिस्टमेटिक ढंग से काम कर रहे थे.