महाराष्ट्र की वाेटरलिस्ट में भी भारी गड़बड़ी !

    15-Oct-2025
Total Views |
 

MH 
 
महाराष्ट्र की वाेटरलिस्ट में भी भारी गड़बड़ी देखने काे मिली है.इस सम्बध में महाविकास आघाड़ी और मनसे नेताओं ने राज्य चुनाव अधिकारी एस. चाेकलिंगम से मिलकर शिकायत की है. कहा है कि एक ही व्यक्ति के नाम दाे मतदाता सूची में कैसे रखे गये हैं? कहीं-कहीं बेटे की उम्र पिता से भी ज्यादा है. राहुल गांधी ने सबूताें के साथ वाेटचाेरी के आराेप लगाये हैं ताे चुनाव प्रक्रिया का पारदर्शी हाेना जरुरी हैं. यूपी-बिहार सहित अन्य राज्याें से आये लाेगाें के नाम उनके मूल राज्य के साथ महाराष्ट्र में भी देखने काे मिल रहे हैं जाे सरासर नियमाें का उल्लंघन है. इसके साथ ही जाे 18 साल पूरे कर चुके हैं,उनका नाम लिस्ट में क्यों नहीं जाेड़ा जा रहा है. हमें इन सारे सवालाें का जवाब चाहिए.इस आशय का ज्ञापन प्रतिनिधि मंडल ने राज्य चुनाव काे साैंपा है.आयुक्त के साथ यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली.प्रतिनिधी मंडल की अगुवाई शरद पवार ने की. इसमें शामिल अन्य नेताओं के नाम हैं.
 
उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, जयंत पाटिल, बालासाहेब थाेरात, अनिल देसाई, अनिल परब, जयंत पाटिल (शेकाप),शशिकांत शिंदे, जीतेंद्र आव्हाड,रईस शेख,संदीप देशपांडे, आदित्य ठाकरे तथा कामरेड प्रकाश रेड्डी. आज इस सम्बंध में 11 बजे बैठक हाेगी.अब विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार लाेकसभा और विधानसभा चुनावाें में मतदान में धांधली के आराेपाें के मद्देनजर, विपक्ष के एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार काे मुंबई में राज्य चुनाव आयाेग से मुलाकात की और आगामी स्थानीय निकाय चुनावाें से पहले चुनाव प्रणाली की खामियाें और ईवीएम में कथित अनियमितताओं पर चर्चा की.यह बैठक लगभग डेढ़ घंटे तक चली. लेकिन इस बैठक में कुछ मुद्दाें का समाधान न हाेने के कारण, यह बैठक आज बुधवार काे फिर हाेगी.सभी विपक्षी दलाें की ओर से चाेकलिंगम से मुलाकात की गई ताकि उन्हें महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्साें में मतदाता सूचियाें में व्याप्त गड़बड़ियाें के बारे में बताया और दिखाया जा सके.राज ठाकरे द्वारा चुनाव प्रक्रिया में लाई गई गड़बड़ियाें के कई उदाहरण सबूताें के साथ दिए गए हैं.