उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के गंगानगर जाेन के साेरांव तहसील में मंगलवार सुबह एक बंदर ने पेड़ पर चढ़कर 500- 500 रुपए के नाेट लुटाए. पेड़ से नाेटाें की बारिश हाेते देख लाेग उसे बटाेरने लगे. बंदर के पेड़ से नाेटाें की बारिश का वीडियाे साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है. साेरांव तहसील के आजाद सभागार के सामने एक युवक ने बाइक खड़ी की थी, वह किसी जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए तहसील आया था. बाइक की डिग्गी में उसने एक झाेले में रुपए रखे थे, वह बाइक के आस-पास ही माैजूद था. युवक के जरा ओझल हाेते ही एक बंदर बाइक के करीब पहुंच गया.
बंदर ने बाइक की डिग्गी खाेली और एक बैग निकाल लिया. लाेग जब बैग वापस लेने के लिए दाैड़े ताे उसे लेकर वह नजदीक के पीपल के पेड़ पर चढ़ गया, लाेग बैग लाैटाने के लिए नीचे से शाेर मचाते और ईंट पत्थर मारते रहे, लेकिन बंदर ने बैग लाैटने के बजाय बैग खाेला और बैग के अंदर रखे पाॅलिथीन से रुपए निकाले. पेड़ पर बैठकर बंदर मजे से 500-500 रुपए के नाेटाें की बारिश करने लगा. पेड़ के नीचे माैजूद लाेगाें ने नाेट बटाेरे, आस-पास माैजूद लाेगाें ने जाे नाेट बटाेरे थे उसे युवक काे वापस कर दिया, इसके बाद युवक ने कहीं जाकर राहत की सांस ली,