10 कराेड़ के इनामी सरगना सहित 60 न्नसलियाें का सरेंडर

    15-Oct-2025
Total Views |
 

Naxal 
 
गडचिराेली जिले में नक्सल आंदाेलन काे एक अभूतपूर्व झटका लगा है. सीपीआई (माओवादी) के पाेलित ब्यूराे और केंद्रीय समिति के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक मल्लाेजुला वेणुगाेपाल उर्फ भूपति उर्फ साेनू ने अपने 60 साथियाें के साथ गडचिराेली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. भूपति पर विभिन्न राज्याें में दस कराेड़ रुपये से अधिक का इनाम घाेषित था. सूत्राें के मुताबिक, वह 16 अक्टूबर काे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने औपचारिक रूप से हथियार डाल सकते हैं. वरिष्ठ नक्सली रणनीतिकार माने जाने वाले भूपति ने महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर लंबे समय तक प्लाटून गाइड के रूप में काम किया. हालांकि, पिछले कुछ महीनाें से उनका नक्सली संगठन के शीर्ष नेतृत्व से वैचारिक मतभेद चल रहा था.भूपति का रुख: उन्हाेंने खुलकर स्वीकार किया था कि सशस्त्र संघर्ष विफल हाे चुका है.
 
एक पर्चे में उन्हाेंने जनसमर्थन में कमी आने और सैकड़ाें साथियाें के मारे जाने का हवाला देते हुए संघर्ष की बजाय बातचीत  काे एकमात्र विकल्प बताया था.संगठन में दरार: उनके इस रुख का संगठन के महासचिव थिप्पारी तिरुपति उर्फ देवजी के नेतृत्व वाले धड़े ने कड़ा विराेध किया. हालांकि, संगठन की केंद्रीय समिति ने भूपति पर दबाव बनाकर उन्हें हथियार डालने का आदेश दिया, जिसके बाद उन्हाेंने संगठन से बाहर निकलने की घाेषणा कर दी.भूपति के आत्मसमर्पण काे गडचिराेली में चल रहे आत्मसमर्पण अभियान की सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है. जनवरी में उनकी पत्नी और वरिष्ठ नेता तारक्का भी आत्मसमर्पण कर चुकी हैं. यद्यपि पुलिस ने अभी तक इस आत्मसमर्पण की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन गडचिराेली पुलिस बल के सूत्राें ने इसकी पुष्टि की है.