मुंबई, 14 अक्टूबर (वि.प्र.) मध्य रेल राजभाषा विभाग द्वारा 06 से 08 अक्टूबर, 2025 तक तीन दिवसीय क्षेत्रीय रेल हिंदी नाट्योत्सव- 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसका समापन महाप्रबंधक (जीएम) विजय कुमार की अध्यक्षता में हुआ. इस नाट्योत्सव में मध्य रेल की कुल 07 टीमों ने भाग लिया. 08 अक्टूबर को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में, मुंबई मंडल द्वारा प्रस्तुत नाटक आधे-अधूरे को सर्वश्रेष्ठ नाटक चुना गया और इसे रेलवे बोर्ड के नाट्योत्सव के लिए नामित किया गया है. आधे-अधूरे नाटक के लिए संतोष वेरुलकर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तथा स्वप्नाली संखे को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. महाप्रबंधक विजय कुमार ने सभी कलाकारों और महिंदी पखवाड़ा- 2025फ के सफल प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. उन्होंने आशा व्यक्त की कि आधे- अधूरे अखिल रेल स्तर पर भी प्रथम पुरस्कार प्राप्त करेगा. प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी चंद्र किशोर प्रसाद ने राजभाषा के क्षेत्र में मध्य रेल सांस्कृतिक अकादमी के कर्मचारियों के अग्रणी योगदान की सराहना की. समारोह में अपर महाप्रबंधक प्रतीक गोस्वामी, मुंबई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक हिरेश मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन उप महाप्रबंधक (राजभाषा) डॉ. विभावरी गोरे के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.