सीएम ने सोलापुर एयरपोर्ट का उद्घाटनकिया : लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

मुंबई-सोलापुर फ्लाइट शुरू, शनिवार, रविवार, मंगलवार और बुधवार को होंगी उड़ानें

    16-Oct-2025
Total Views |

bf 
 
सोलापुर, 15 अक्टूबर (वि.प्र.)

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को सोलापुर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, जिसका बहुत इंतजार था. उद्घाटन के दौरान, फडणवीस के साथ सिविल एविएशन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल भी थे और सोलापुर-मुंबई फ्लाइट सर्विस शुरू की गई. मोहोल ने 10 अक्टूबर को कहा, सोलापुर को हवाई सेवा से जोड़ने की मांग को देखते हुए, हम 15 अक्टूबर से सोलापुर से मुंबई और बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा शुरू करने की योजना बना रहे हैं. सीएम फडणवीस ने फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) को भी मंजूरी दे दी है. और शुरुआत में, स्टार एयर फ्लाइट सर्विस शुरू करेगी. मुंबई-सोलापुर फ्लाइट शुरू हो गई हैं और शनिवार, रविवार, मंगलवार और बुधवार को शेड्यूल हैं. सोलापुर- मुंबई फ्लाइट सोलापुर से दोपहर 12.55 बजे रवाना होगी, जबकि वापसी में यह मुंबई से दोपहर 2.45 बजे रवाना होगी. शाम 4.15 बजे, सोलापुर-बेंगलुरु फ्लाइट रवाना होगी, और बेंगलुरु से वापसी वाली फ्लाइट सुबह 11.10 बजे रवाना होगी.