महा बैंक का मुनाफा बढकर 1,633 करोड़ हुआ

    16-Oct-2025
Total Views |
 

bfdbf
पुणे, 15 अक्टूबर (आ. प्र.)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कारोबारी साल 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस तिमाही में बैंक का नेट मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 1,633 करोड़ रहा, जो बीते साल इसी अवधि में 1,317 करोड़ था. बैंक की ग्रॉस एनपीए दर घटकर 1.72% रह गई, जबकि पिछली तिमाही में यह 1.74% थी. नेट एनपीए अनुपात बिना बदलाव 0.18% पर स्थिर रहा.इसी अवधि में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम भी 2,807 करोड़ से बढ़कर 3,248 करोड़ पहुंच गई है. वहीं, प्रोविजनिंग में भी कमी देखने को मिलीऔर यह 867 करोड़ से घटकर 756 करोड़ पर आ गई है. बैंक की मैनेजमेंट रणनीति और ऑपरेशन में मजबूती से मुनाफा, एसेट क्वालिटी और आमदनी तीनों मोर्चों पर सकारात्मक संकेत मिले हैं. ये नतीजे बैंक के स्वस्थ कारोबारी प्रदर्शन और बेहतर लोन रिकवरी का इशारा करते हैं. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सितंबर तिमाही (Q2) के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें बैंक का नेट मुनाफा साल-दर-साल 1,317 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,633 करोड़ रुपये रहा. बैंक की ग्रॉस एनपीए दर भी 1.74% से घटकर 1.72% हो गई है, जबकि नेट एनपीए लगातार 0.18% पर स्थिर है. इस दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 2,807 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,248 करोड़ रुपये रही. प्रोविजनिंग भी घटकर 867 करोड़ से 756 करोड़ रुपये हो गई है. यह नतीजे बैंक की बैलेंस शीट में मजबूती और एसेट क्वालिटी में सुधार को दर्शाते हैं, जिससे बाजार में बैंक का परफॉर्मेंस सकारात्मक रहा है.