पिंपरी, 15 अक्टूबर (आ.प्र.) शहर के जाने-माने समाजसेवी मनोहर जेठवानी का ‘अभीष्ट चिंतन समारोह' धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर, मनोहर जेठवानी के साथियों, दोस्तों और पिंपरी कैंप के सिंधी नागरिकों के लिए मशहूर सिंधी भाषा की फिल्म ‘छोरियू अगिया छोरा पुठिया' में दिखाई गई. इस मौके पर, सिंधी समुदाय के अलग-अलग क्षेत्रों के जाने-माने समाजसेवी, बिजनेसमैन, उद्योगपति और जाने-माने लोग जेठवानी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए मौजूद थे. इस सिंधी फिल्म के लिए अशोक खेमचंदानी का खास सहयोग मिला. इस अवसर पर परमानंद जमतानी, जवाहर कोटवानी, विशनदास दासवानी, भगवान खत्री, भगवान लालवाणी, अमर भास्कर मूलचंदानी, गीता तिलवानी, सिमा जेठवानी, पायल जेठवानी, सुनीता जेठवानी, शाम भगत, हेमंत राजेश, नारायण नाथानी, श्रीचंद नागरानी, तुलसीदास तलरेजा, अजित कंजवानी, सुरेंद्र मंघनानी, नानिक पंजाबी, प्रदीप नचनानी, हीरालाल रिजवानी, जानी थड़ानी, आत्म प्रकाश मताई, अंशीराम हरजानी, मोती चुघवानी, सुशील बजाज, इंदर बजाज, नंदू नारंग, मनोज पंजाबी, मनीष पंजाबी के साथ ही सिंधी फिल्म निर्देशक दीपक वाठानी और ने फिल्म के कलाकार दीया दुसेजा, निशिता परयानी, भूमिका इसरानी, कृष्ण रोहरा, भारती वाढ़वानी, कोमल दुसेजा, किरण के कसुरिया, रेशमा फतानी, बिंदिया लालवानी, संतोष पमनानी, नंदकुमार भोगले और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.