बेंगलुरु टाॅरपीडाेज ने आरआर केबल प्राइम वालीबाॅल लीग पाॅवर्ड बाय स्केपिया के मुकाबले में केलिकट हीराेज काे 20-18, 20-18, 7-15, 11-15, 15-12 से हरा दिया .केलिकट के शमीमुद्दीन काे प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.गाचीबाेवली इंडाेर स्टेडियम में बुधवार रात खेले गए मैच में बेंगलुरु टाॅरपीडाेज़ ने शुरुआती दाे सेट जीतकर बढ़त बनाई.हालांकि, केलिकट हीराेज ने शानदार वापसी करते हुए अगले दाे सेट अपने नाम कर लिए, लेकिन निर्णायक सेट में टाॅरपीडाेज ने जबरदस्त जज्बा दिखाते हुए जीत अपने नाम की. इस हार के बावजूद केलिकट काे सीजन का पहलाअंक हासिल हुआ. भारतीय बैडमिंटन स्टार एच.एस. प्रणाॅय ने भी यह मुकाबला देखा.
शुरुआत में सेथु टी.आर. ने बेंगलुरु के लिए शानदार ड्राॅप शाॅट्स के साथ लय पकड़ी, वहीं केलिकट ने टीम प्रयास से बढ़त बनाए रखी. दाेनाें टीमाें के बीच सुपर पाॅइंट्स की अदला-बदली जारी रही, लेकिन सेथु की दमदार सुपर सर्व ने टाॅरपीडाेज काे पहली सेट में जीत दिलाई, बावजूद इसके कि टीम ने कुछ अनफाेर्स्ड एरर किए.दूसरे सेट में केलिकट के सिवनेसन ने सर्व से बढ़त बनाई, लेकिन बेंगलुरु के जैलन पेनराेज ने नेट पर आक्रामक खेल दिखाया. सेट के अंत तक राेमांच बरकरार रहा, जहां संताेष के स्पाइक्स का जवाब सेथु ने अपने दमदार अटैक्स से दिया.अंतत: जाेएल बेंजामिन ने डबल वाॅल काे पार करते हुए टाॅरपीडाेज के लिए दूसरा सेट भी जीत लिया.