राघाेपुर में तीसरी बार भिड़ेंगे तेजस्वी और सतीश

    17-Oct-2025
Total Views |
 
 

BH 
बिहार में वैशाली जिले की हाईप्राेफाइल राघाेपुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सतीश कुमार यादव के बीच तीसरी बार मुकाबला देखने काे मिलेगा.राघाेपुर विधानसभा सीट पर तेजस्वी यादव और सतीश कुमार यादव के बीच लगातार तीसरी बार मुकाबला हाेने जा रहा है. वर्ष 2015 में तेजस्वी यादव ने क्रिकेटकी दुनिया छाेड़ इस सीट से जीत दर्ज करते हुए राजनीति में शानदार आगाज किया था.उस समय जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के निवर्तमान विधायक सतीश कुमार यादव ने विद्राेह का बिगुल फूंकते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया था.
तेजस्वी यादव ने वर्ष 2015 के चुनाव में भाजपा के सतीश कुमार यादव काे 22733 मताें के अंतर से मात दी थी.
 
वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने दूसरी बार राघाेपुर से अपनी किस्मत आजमायी.उनके सामने इस प्रतिष्ठित सीट काे बचाने की चुनाैती थी. उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक सतीश कुमार यादव के साथ लगातार दूसरी बार हुआ.तेजस्वी यादव ने सतीश कुमार यादव काे 38174 मताें से शिकस्त देकर राघाेपुर सीट दूसरी बार अपने नाम कर ली. राघाेपुर सीट राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद यादव के परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती है. यहां लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव जीतते आए हैं. लालू प्रसाद यादव ने इस सीट से वर्ष 1995 और वर्ष 2000 के विधानसभा में जीत हासिल की थी. इसके बाद उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने भी फरवरी 2005 और अक्टूबर 2005 में हुए दाेनाें चुनावाें में जीत हासिल की. वर्ष 2010 में इस सीट पर परंपरा टूटी.