बुलढाणा में एक लाख से अधिक फर्जी मतदाता : संजय गायकवाड़

    17-Oct-2025
Total Views |
 

buldhana 
 
सत्तारूढ़ दल एकनाथ शिंदे की सहयाेगी शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ ने बुलढाणा जिले की मतदाता सूची में एक लाख से ज़्यादा फर्ज़ी मतदाताओं के नाम हाेने का गंभीर आराेप लगाया है. उन्हाेंने दावा किया कि मृतकाें के साथ-साथ कई साल पहले स्थानांतरित हुए अधिकारियाें के नाम भी अभी भी सूची में हैं. उन्हाेंने चुनाव आयाेग द्वारा इन फर्ज़ी प्रविष्टियाें काे हटाने के लिए काेई ठाेस कार्रवाई न करने पर भी नाराज़गी जताई. गायकवाड़ ने एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि चुनाव आयाेग फर्ज़ी नामाें काे हटाने में आनाकानी कर रहा है, जिससे मतदाता सूची की पारदर्शिता ख़तरे में है.गायकवाड़ ने कहा कि बुलढाणा जिले की मतदाता सूची में एक लाख से ज़्यादा फर्ज़ी नाम हैं.
 
कई लाेगाें की मृत्यु के पंद्रह साल बाद भी उनके नाम सूची में हैं.इतना ही नहीं, बुलढाणा में पंद्रह साल पहले कार्यरत कुछ सरकारी अधिकारियाें के नाम भी अभी भी सूची में हैं, उन्हाेंने कहा. उन्हाेंने ज़िला कलेक्टर काे चार हज़ार मतदाताओं की सूची साैंपी है, जिनके नाम दाे जगहाें पर पाए गए हैं.हालाँकि, उन्हाेंने कहा कि प्रशासन ने अभी तक इस संबंध में काेई कार्रवाई नहीं की है. जब हमने चुनाव आयाेग काे इन फर्ज़ी रिकाॅर्डाें के बारे में सूचित किया, ताे उन्हाेंने यह रुख़ अपनाया कि फर्ज़ी नाम नहीं हटाए जाने चाहिए. विधायक गायकवाड़ ने आराेप लगाया कि यह एक बहुत ही गंभीर और अलाेकतांत्रिक मामला है.