कैंसर के इलाज में भी काम आती है दालचीनी

    17-Oct-2025
Total Views |
 
 

cancer
शहद तथा दालचीनी काे मिलाकर लेने से दिल की बीमारियां, काेलेस्ट्राॅल, त्वचा राेग, सर्दी जुकाम और पेट की बीमारियाें काे दूर किया जा सकता है.सर्दी-जुकाम हाेने पर दालचीनी काे एक चम्मच शहद मिलाकर सुबह-शाम लेने से आराम मिलता है. साथ ही हल्के गर्म पानी में एक चुटकी दालचीनी पाउडर और एक चुटकी पिसी काली मिर्च शहद में मिलाकर पीने से भी जुकाम और गले की खराश दूर हाेती है.जाेड़ाें के दर्द काे कम करने के लिए दालचीनी काे हल्के गर्म पानी में थाेड़े से शहद के साथ मिलाकर दर्द वाली जगह पर हल्के हाथाें से मालिश करें. साथ ही एक कप हल्के गर्म पानी में एक चम्मच शहद और आधा चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर पीने से जाेड़ाें के दर्द में राहत मिलता है.त्वचा की समस्या हाेने पर भी दालचीनी बहुत ायदेमंद है. खाज और खुजली हाेने पर दालचीनी पाउडर और शहद बराबर मात्रा में लेकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट काे लगाने से त्वचा की यह समस्या दूर हाेती है.
 
दालचीनी के प्रयाेग से उल्टी तथा दस्त में आराम मिलता है. एक चम्मच शहद के साथ थाेड़ा सा दालचीनी पाउडर मिलाकर लेने से पेट दर्द और एसिडिटी में राहत मिलती है और भाेजन भी आसानी से पच जाता है.चाय में एक चम्मच दालचीनी पाउडर और दाे बड़े चम्मच शहद मिलाकर सुबह नाश्ते से लगभग आधा घंटा पहले पिएं्. ऐसा रात काे साेने के पहले करें.नियमित ऐसा करने से शरीर से बेकार चर्बी निकल जाएगी.शहद और दालचीनी के पाउडर का पेस्ट बनाकर राेटी के साथ खाने से धमनियाें में काेलेस्टाॅल जमा नहीं हाेगा और दिल के दाैरे की संभावना कम हाे जाती है.कैंसर जैसे घातक राेग के लिए भी दालचीनी ायदेमंद है. जापान और ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकाें ने कहा की आंताें और हड्डियाें के कैंसर काे दालचीनी और शहद का उपयाेग करके इसे पूरी तरह काबू किया जा सकता है. कैंसर के राेगियाें काे एक बड़ा चम्मच शहद और एक चम्मच दालचीनी के पाउडर काे गर्म पानी के साथ एक महीने तक लेने से आराम मिलता है.