मुंबई एयरपाेर्ट पर 5.45 कराेड़ के ड्रग्स जब्त

    17-Oct-2025
Total Views |
 

drug 
 
मुंबई सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलीजेंस यूनिट (एआईयू) ने काेलंबाे से 5.45 कराेड़ रुपए मूल्य के हाइड्राेपाेनिक गांजे की कथित तस्करी के आराेप में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर एक दंपती काे गिरफ्तार किया है.आधिकारिक सूत्राें के मुताबिक आराेपियाें की पहचान माेहम्मद सऊद सिद्दीकी और उसकी पत्नी सना के रूप में हुई है. उन्हें एक संदिग्ध ट्राॅली बैग मिलने की सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया.सामान की जांच के दाैरान अधिकारियाें काे बैग के अंदर छिपे तीन एयरटाइट पैकेट मिले. इन पैकेटाें में 5 किलाेग्राम हाइड्राेपाेनिक मारिजुआना पाया गया, जाे भांग की उच्च-श्रेणी का प्रकार है. सीमा शुल्क विभाग ने दंपत्ति के खिलाफ स्वापक ओषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.