वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल की कप्तानी के सफर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम काे करारी हार का सामना करना पड़ा. पर्थ में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के सामने टीम इंडिया की बल्लेबाजी पस्त नजर आई. यहां तक कि लंबे समय बाद टीम में लाैटे विराट काेहली और राेहित शर्मा काेई भी असर नहीं छाेड़ सके. बारिश की दखल से बुरी तरह प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया ने 136 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खाेकर ही लक्ष्य हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में रविवार काे सीरीज का पहला वनडे मैच खेला गया. यह मैच दाेनाें टीम के लिए खास था. टीम इंडिया इस मैदान पर पहला वनडे मैच खेल रही थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया काे कभी भी इस मैदान पर जीत नहीं मिली थी.टीम इंडिया में राेहित शर्मा और विराट काेहली की वापसी हाे रही थी.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम कई सीनियर खिलाड़ियाें के बिना उतर रही थी.टीम इंडिया के दाेनाें दिग्गज फेल हुए, जबकि ऑस्ट्रेलियाई डेब्यूटेंट (मैथ्यू रेनशाॅ और मिचेल ओवन) ने अपना याेगदान दिया. इसका नतीजा ये हुआ कि इस मैदान पर पिछले तीनाेंएकदिवसीय मैच हारने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम काे पहली जीत मिल ही गई.टीम इंडिया की हार की कहानी ताे उसकी बैटिंग के दाैरान ही लिख दी गई थी, जब पर्थ की एकदम ताजा पिच पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाजाें ने अपना कहर बरपा दिया. इस सीरीज काे और खास ताैर पर इस मैच काे विराट काेहली (0) और राेहित शर्मा (8) की वापसी के लिए प्रचारित किया जा रहा था लेकिन दाेनाें स्टार बल्लेबाजाें काे मिचेल स्टार्क (1/22) और जाॅश हेजलवुड (2/20) ने सिर्फ 6 ओवर के अंदर पवेलियन लाैटा दिया. शुभमन गिल (10) भी कप्तानी के डेब्यू में कुछ खास नहीं कर सके,जबकि श्रेयस अय्यर (11) का बाउंस और हेजलवुड से 36 का आंकड़ा यहां भी बना रहा.हालांकि भारतीय पारी के दाैरान 4 बार बारिश ने खलल डाला.