मेघना ने जीता इजिप्ट इंटरनेशनल बैडमिंटन का खिताब

    20-Oct-2025
Total Views |
 

bad 
 
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मेघना रेड्डी मरेड्डी ने मलेशिया की अनसीडेड जाेआन एनजी काे हराकर इजिप्ट इंटरनेशनल 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब अपने नाम किया.बीते शनिवार काे खेले गए फाइनल में 21 साल की मेघना रेड्डी ने मलेशिया की अनसीडेड जाेआन एनजी काे 38 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-17 से हराया. यह मेघना रेड्डी का दूसरा अंतरराष्ट्रीय सीरीज खिताब है. उन्हाेंने 2023 में युगांडा इंटरनेशनल सीरीज में पहला खिताब जीता था. यह इस सीजन का उनका दूसरा खिताब भी है. उन्हाेंने जुलाई में फ्रांस के पेसाक में नाेवेलएक्विटेन 2025 फ्यूचर सीरीज जीती थी.महिला युगल एशियाई अंडर-15 चैंपियन रह चुकी मेघना ने घुटने की सर्जरी के बाद वापसी की हैं.
 
इस टूर्नामेंट में मेघना ने मुश्किल ड्राॅ से गुजरते हुए फाइनल तक का सफर तय किया. क्वार्टर फाइनल में उन्हाेंने म्यांमार की दूसरी वरीयता प्राप्त थेत हतार थुजार काे 21-12, 11-21,21-17 से हराया और सेमीफाइनल में मिस्र की पांचवीं वरीयता प्राप्त नूर अहमद यूसरी काे 21-11, 21-17 से मात दी.पहले दाे राउंड में उन्हाेंने चेक रिपब्लिक की टालुला शार्लीन वैन काॅप्पेनाेले काे 12-21, 21-18, 21- 17 और मिस्र की हाना तारिक जाहेर काे 21-8, 21-9 से हराया.अन्य भारतीय खिलाडियाें में दुर्गा ईशा कंद्रापु और फर्जा नजरीन महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हाे गईं, जबकि नारायण शंकर अय्यर, कृष देसाई, हर्षील दानी और आर्या भिवपथकी पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में हार गए. युगल में दिव्यम अराेड़ा और अर्श माेहम्मद पुरुष युगल के सेमीफाइनल में हार गए.