सीटाें के लिए महागठबंधन में परिवार वाद से पड़ी दरार

    20-Oct-2025
Total Views |
 
 

BH 
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद भी महागठबंधन में सीटाें का समीकरण फाइनल नहीं हाे सका है.कांग्रेस और राजद के बीच जारी खींचतान अब खुलकर सामने आ गई है. गठबंधन के भीतर 11 सीटाें पर घटक दल आमनेसामने आ चुके हैं.इस सियासी तनातनी ने एनडीए काे हमले का नया माैका दे दिया है. लाेक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन में सिर फुटव्वल चरम पर है. पहले चरण का नामांकन खत्म हाे गया, लेकिन इनकी सीटें अभी तक तय नहीं हैं. घटक दल एक-दूसरे के खिलाफनामांकन कर रहे हैं.कुटुंबा में दाेस्ताना संघर्ष तनाव की सबसे बड़ी तस्वीर दूसरे चरण की औरंगाबाद की कुटुंबा विधानसभा सीट पर दिख रही है.
 
यहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और राजद के संभावित प्रत्याशी सुरेश पासवान आमने-सामने हैं.कांग्रेस की दूसरे चरण की पहली सूची में राजेश राम का नाम कुटुंबा से तय किया गया है, जबकि राजद ने भी उसी सीट पर अपने नेता काे चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी शुरू कर दी है.सूत्राें के अनुसार, सुरेश पासवान 20 अ्नटूबर काे लालटेन सिंबल पर नामांकन करेंगे. उन्हाेंने दावा किया है कि यह निर्णय पार्टी नेतृत्व की सहमति से लिया गया है.इधर, कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम भी पीछे हटने काे तैयार नहीं हैं. उन्हाेंने साफ कहा है कि कुटुंबा मेरी कर्मभूमि है, जनता के बीच से हटने का सवाल ही नहीं उठता.