दिल्ली की हवा में फिर घुला जहर !

    20-Oct-2025
Total Views |
 
 
delhi
 
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बाेर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ाें के अनुसार, रविवार सुबह शहर के कई इलाकाें में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर और खराब श्रेणी में दर्ज किया गया.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बाेर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार में एक्यूआई 430 पहुंचा, जाे गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं, अक्षरधाम क्षेत्र में एक्यूआई 426 दर्ज किया गया.अशाेक विहार (306) और बवाना (309) में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही.
जहांगीरपुरी में एक्यूआई 318, द्वारका सेक्टर 8 में 341 एक्यूआई दर्ज किया गया है.चांदनी चाैक में एक्यूआई 291, आईजीआई एयरपाेर्ट पर 288, जबकि बारापुला फ्लाईओवर के पास 290 और आईटीओ के पास 284 रिकाॅर्ड किया गया, जाे सभी खराब श्रेणी में आते हैं.
 
प्रदूषण के बढ़ते स्तर काे देखते हुए प्रशासन ने कुछ कदम उठाए हैं. प्रदूषण काे नियंत्रित रखने के लिए कई इलाकाें में पानी के छिड़काव यंत्र (मिस्ट स्प्रिंकलर) लगाए गए हैं. उधर, इंडिया गेट के आसपास प्रदूषण काे नियंत्रित रखने के लिए पानी के छिड़काव यंत्र (मिस्ट स्प्रिंकलर) लगाए गए हैं. इसके बावजूद इंडिया गेट क्षेत्र का एक्यूआई 269 दर्ज किया गया, जाे अब भी खराब श्रेणी में है.
एक्यूआई रीडिंग के मानक एक्यूआई रीडिंग काे अच्छा (0-50), संताेषजनक (51-100), मध्यम प्रदूषित (101-200), खराब (201-300), बहुत खराब (301-400), और गंभीर (401-500) श्रेणियाें में वर्गीकृत किया गया है.