धनतेरस पर देश में 2 लाख कराेड़ का काराेबार

    20-Oct-2025
Total Views |
 

dhan 
 
देश भर में धनतेरस पर लाेगाें ने जमकर खरीदारी की. मार्केट के विशेषज्ञाें ने कहा है कि देशभर में लगभग 2 लाख कराेड़ का काराेबार हुआ जाे अपने आप में एक रिकाॅर्ड हपछले वर्षाें के मुकाबले इस वर्ष 30% ज्यादा काराेबार हाेने से व्यापारियाें में खुशी की लहर है. हालांकि ‘कैट’ ने देश में 1 लाख कराेड़ से ज्यादा के काराेबार का अनुमान जताया है. ज्वेलरी, कपड़ा,इले्नट्राॅनिक, ऑटाे से्नटर सहित हर क्षेत्र मजमकर काराेबार हुआ. मुंबई,दिल्ली, काेलकाता जैसे शहराें में खरीदी करने तांता लगा रहा. जीएसटी कटाैती का भी सकारात्मक असर दिखा. दिवाली तक देश में 5 लाक कराेड़ से ज्यादा का काराेबार हाेने की अटकले है.
 
धनतेरस के माैके पर इस साल भारतीय बाजाराें में जबरदस्त राैनक देखने काे मिली. शुरुआती अनुमानाें के मुताबिक, देशभर में लाेगाें ने लगभग 1 लाख कराेड़ रुपये की खरीदारी की, जिसमें सबसे बड़ा याेगदान साेना और चांदी की बिक्री का रहा.काॅन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के मुताबिक, अकेले बुलियन मार्केट यानी सर्राफा बाजार से लगभग 60,000 कराेड़ रुपये की बिक्री हुई. यह पिछले साल की तुलना में 25% अधिक है.साेने के दाम में इस साल लगभग 60% की उछाल देखने काे मिली और इसका भाव बढ़कर 1.3 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया.हालांकि इसके बावजूद खरीदाराें की भीड़ ने बाजाराें काे गुलजार रखा.