त्याैहारी सीजन में मुंबई से लेकर दिल्ली तक देश के रेलवे स्टेशनाें पर भारी भीड़ उमड़ रही है. कई बड़े स्टेशनाें पर जनरल डिब्बाें में जाने 1 से डेढ़ किमी तक लाइनें लग रही हैं. रेलवे यात्रियाें काे सुविधा देने हर प्रयास कर रहा. इसके बाद भी यात्रियाें का बुरा हाल है. प्लेटफार्म पर पैर रखने की जगह नहीं है. सूत्राें ने बताया कि यूपी, बिहार, एमपी, झारखंड, राजस्थान जाने लाेगाें का हुजूम उमड़ रहा है. दिवाली-छठ पर उत्तर भारतीय अपने घर जाने के लिए प्राय: रेलवे का सहारा लेते हैं. भारी भीड़ से उनका बुरा हाल हैं. कई स्थानाें पर ताे मारपीट भी हाे रही है. इस बीच कानपूर में ट्रेन पर पथराव व शीशे टूटने की भी खबर सामने आयी है.दिवाली और छठ पूजा से पहले देशभर के स्टेशनाें पर लाेगाें की भीड़ उमड़ रही है.उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जाने वाली ट्रेनाें पर अधिक भीड़ देखी जा रही है. इस बीच मध्य रेलवे ने 1702 स्पेशल ट्रेन चला रहा है, ताकि त्याेहारी सीजन में लाेगाें काे आसानी से गंतव्य तक पहुंचाया जा सके.
स्टेशन पर अतरिक्त काउंटराें की व्यवस्था की गई, ताकि लाेगाें काे टिकट आदि लेने में दिक्कत का सामना न करना पड़े.रिपाेर्ट के मुताबिक गुजरात के उधना स्टेशन पर यात्रियाें की भारी भीड़ देखने काे मिली. स्टेशन परिसर से लगभग दाे किमी बाहर तक लाेगाेंकी कतार देखने काे मिली.यूपी के कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पूर्वांचल और बिहार जाने वाली ट्रेनें ठसाठस रहीं.झांसी स्टेशन पर यात्रियाें की खूब भीड़ रही.धक्का-मुक्की के साथ लाेगाें काे ट्रेन में चढ़ने काे मिला. यहां कानपुर, गाेरखपुर और लखनऊ जाने वाली ट्रेनें खचाखच भरी थीं.उधर, रविवार काे पटना जक्शन में लाेगाें की भारी भीड़ उमड़ी.कई यात्री खिड़की से ही ट्रेन में घुसने की काेशिश करते दिखे.