प्याज के दामाें में गिरावट से व्यापारी परेशान

    20-Oct-2025
Total Views |
 
 
 

Onion 
प्याज की कीमताें में गिरावट के कारण प्याज किसानाें के लिए दिवाली मुश्किल हाे गई है क्याेंकि वे अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. केंद्र सरकार की एजेंसी से खरीदे गए बफर स्टाॅक से प्याज बेचे जाने से हाेने वाले संभावित आर्थिक नुकसान काे देखते हुए, व्यापारियाें ने भी प्याज खरीदने से परहेज करना शुरू कर दिया है.केंद्र सरकार सितंबर से ही नाफेड और एनसीसीएफ द्वारा खरीदे गए प्याज काे देश के महानगराें में उपलब्ध करा रही है और 10 रुपये प्रति किलाे की दर से बेच रही है, जिसके परिणामस्वरूप पिछले डेढ़ महीने से प्याज की कीमताें में गिरावट आई है, जिससे किसानाें काे आर्थिक नुकसान हाे रहा है. किसान दिवाली के दाैरान धान के खेताें में रखे गर्मियाें के प्याज काे मंडी समितियाें में नीलाम करने और दिवाली के खर्च के लिए पैसे जुटाने के लिए लाते हैं.लेकिन इस साल प्याज की कीमताें में गिरावट के कारण किसानाें काे 300 से 900 रुपये प्रति क्विंटल ही प्याज बेचने की नाैबत आ गई है.