राज्य में 96 लाख फर्जी मतदाता : राज ठाकरे

    20-Oct-2025
Total Views |
 

RAj 
 
चुनावाें के मद्देनजर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मुंबई के गाेरेगांव नेस्काे मैदान पर आयाेजित की गई एक बड़ी रैली में सत्तारूढ पार्टी और चुनाव आयाेगपर बहुत गंभीर आराेप लगाए हैं. इस रैली में राज्य के सभी मतदाता सूची प्रमुख, गुट प्रमुख और महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित थे.रैली के दाैरान राज ठाकरे ने कहा कि इस चुनाव में राज्य की मतदाता सूची में 96 लाख फर्जी मतदाताओं के नाम दर्ज हैं. मुंबई में 8 से 10 लाख, ठाणे में 8 लाख, ऐसे हर ज़िले में हैं. उन्हाेंने 1 जुलाई काे मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना बंद कर दिया है और आराेप लगाया कि इसी सूची में गड़बड़ियां हुई हैं. अगर इस तरह चुनाव हाे रहे हैं, ताे यह राज्य के लाेगाें और मतदाता का अपमान है.
 
राज ठाकरे ने कहा कि ‘मैच फिक्सिंग’ हुई है, आप वाेट दें या न दें. फिर वे कहते हैं कि उनका एक भी विधायक या सांसद नहीं चुना गया. अरे यह कैसे हाे सकता है, आपने ताे पहले ही ‘फ्निस’ कर लिया है, उन्हाेंने इन शब्दाें से सत्तारूढ़ पार्टी पर हमला बाेला.राज ठाकरे ने कहा कि वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में महायुति के 232 विधायक चुने गए. इतनी बड़ी संख्या में विधायक चुने जाने के बाद भी राज्य में ‘सन्नाटा’ था. कहीं काेई विजय जुलूस नहीं निकला, काेई खुशी नहीं थी. मतदाता चुप थे, जबकि चुने हुए भी चुप थे. चुने हुए नेताओं काे भी समझ नहीं आया कि वे कैसे चुने गए.