मतदाता सूची में त्रुटियाें पर विपक्षी दलाें में गुस्सा

    20-Oct-2025
Total Views |
 

vote 
 
राज्य में मतदाता सूचियाें में बड़ी संख्या में त्रुटियाें और फर्जी मतदाताओं का आराेप लगाते हुए, सभी विपक्षी दलाें ने एकजुट हाेकर चुनाव आयाेग के खिलाफ एल्गार मार्च का आह्वान किया है. शिवसेना ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने रविवार काे एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में घाेषणा की कि इन गंभीर त्रुटियाें के खिलाफ आवाज उठाने के लिए 1 नवंबर काे चुनाव आयाेग के खिलाफ मुंबई में एक विशाल मार्च निकाला जाएगा.विपक्ष के एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में चुनाव अधिकारियाें से मुलाकात की थी. इस बैठक में विपक्ष ने मतदाता सूचियाें में त्रुटियाें काे आयाेग के समक्ष प्रस्तुत किया. हालांकि, विपक्ष का कहना है कि वे संतुष्ट हैं. बाद में आज, राज ठाकरे ने मनसे पदाधिकारियाें की एक सभा में बाेलते हुए एक बड़ा दावा किया कि महाराष्ट्र में 96 लाख फर्जी मतदाता हैं.इसके बाद, शिवसेना भवन में सभी विपक्षी दलाें की एक प्रेस काॅन्फ्रेंस हुई. संजय राउत ने घाेषणा की कि वे इस काॅन्फ्रेंस में चुनाव आयाेग के खिलाफ मुंबई मार्च निकालेंगे.