दिल्ली बना दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर

    23-Oct-2025
Total Views |
 
 

Air 
 
दीवाली पर पटाखाें के इस्तेमाल के बाद दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया. इस बात की जानकारी स्विस ग्रुप आईक्यूएयर ने दी. इसके मुताबिक, मंगलवार काे दिल्ली में एयर क्वालिटी खतरनाक स्तर पर पहुंच गई और इसकी रीडिंग दुनिया में सबसे ज्यादा थी.सुप्रीम काेर्ट ने पिछले दिनाें पटाखाें पर बैन में ढील दी थी और सिर्फ ग्रीन पटाखाें फाेड़ने के इस्तेमाल की इजाजत दी थी.हालांकि कई मीडिया रिपाेर्ट्स में बताया गया कि सुप्रीम काेर्ट की तय समय सीमा के बाद भी पटाखे फाेड़े गए.नई दिल्ली के लिए IQAir की रीडिंग 442 थी, जिससे भारतीय राजधानी दुनिया का सबसे प्रदूषित बड़ा शहर बन गई. इसका PM 2.5 कंसंट्रेशन वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की बताई गई सालाना गाइडलाइन से 59 गुना ज्यादा था.पीएम 2.5 हवा में घुलने वाला छाेटा पदार्थ हाेता है, जिसका व्यास 2.5 माइक्राेमीटर या उससे कम हाेता है और जाे फेफड़ाें में जा सकता है. इसका स्तर बढ़ने पर धुंध बढ़ती है और दिल की समस्याओं का खतरा पैदा हाेता है.
 
आने वाले दिनाें में भी दिल्ली काे नहीं मिलेगी राहत इसके अलावा भारत के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बाेर्ड ने भी शहर की एयर क्वालिटी काे बहुत खराब बताया है, एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 रहा. उझउइ 0-50 के AQI काे अच्छा मानता है. आने वाले दिनाें में दिल्ली काे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, क्याेंकि अर्थ साइंसेज मिनिस्ट्री का अनुमान है कि एयर क्वालिटी बहुत खराब से खराब कैटेगरी में रहेगी और AQI लेवल 201 से 400 के बीच रहेगा.सुबह से दाेपहर तक का AQI सुबह के समय भी शहराें का AQI काफी बढ़ा ही था, सुबह, 6 बजकर 30 मिनट पर नई दिल्ली का AQI 706, दिल्ली का AQI 680, नाेएडा AQI 431, गुरुग्राम का AQI 398 पर था.वहीं, दाेपहर 12 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली का AQI 278, नई दिल्ली का 266, मेरठ का 231, गुरुग्राम का 219 दर्ज किया गया.